झरिया: जेल में बंद अपराधी बिंदु सिंह को झरिया पुलिस रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. बोर्रागढ़ ओपी थाना कांड संख्या 510/14 के तहत शिमला बहाल निवासी एलबी सिंह के भाई कुंभनाथ सिंह ने बिंदु सिंह पर जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है.
पुलिस प्रतिवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही धनबाद कारा से बिंदु सिंह को लाने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार बिंदु सिंह को धनबाद जेल से पटना शिफ्ट किया जाना है, इसलिए झरिया पुलिस सक्रिय हुई है.
जिस सीम से एलबी सिंह के मोबाइल व टेलीफोन पर धमकी दी गयी, सीम की जांच में पुलिस का कहना है कि वह पिता रामाश्रय सिंह, पुत्र अमरनाथ कुमार, गंजपुर नालंदा के नाम से है. जिसका सत्यापन करने झरिया पुलिस गंजपुर नालंदा जा सकती है. सीम धारक से बिंदु सिंह का क्या रिश्ता है, यह पता लगाया जा सके. वहीं चर्चा है कि एलबी सिंह हथियार का लाइसेंस लेने के लिए इस तरह का हथकंडा अपना रहे हैं. चुनाव के दिन कांग्रेस प्रत्याशी के अनुज से नोक-झोंक होने की चर्चा जोरों पर है.
दो बाइक चोरी
धनबाद. बरमसिया शंकर नगर निवासी नितेश कुमार सिंह की बाइक ( जेएच 10एपी, 3953) रविवार को हाउसिंग कॉलोनी से चोरी हो गयी. सरायढेला थाना अंतर्गत कोला कुसमा निवासी बबलू मंडल की बाइक ( जेएच 10 वाई, 8507) घर के बाहर से चोरी चली गयी.