धनबादः उपायुक्त प्रशांत कुमार ने धनबाद में यातायात समस्या में सुधार के लिए ट्रैफिक प्रणाली में बदलाव लाने को कहा है. चेतावनी दी है कि अगर स्टेशन रोड से श्रमिक चौक तक ऑटो अपने लेन से बाहर चला या रुका तो ट्रैफिक पुलिस जवानों पर कार्रवाई होगी.
गुरुवार को समाहरणालय में यातायात टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक में डीसी ने विनोद बिहारी चौक स्टेशन रोड से गया पुल तक सुचारु रूप से ट्रैफिक संचालन के लिए डिएलिनेटर की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया. इसके लिए बैंकों का भी सहयोग लिया जायेगा. उन्होंने ऑटो के लिए बने नये लेन पर ही सभी ऑटो का संचालन सुनिश्चित करने का आदेश दिया. कहा कि अगर लेन के बाहर कोई ऑटो चला तो ट्रैफिक जवान दोषी होंगे.अवैध पार्किग वसूली के लिए मांगी गयी रिपोर्ट नहीं देने के लिए ट्रैफिक डीएसपी को शो–कॉज किया गया. साथ ही ट्रैफिक डीएसपी से स्टील गेट से ले कर बिग बाजार तक ट्रैफिक लोड के बारे में रिपोर्ट मांगी गयी. बिग बाजार के बाहर वाहनों से हो रही अवैध पार्किग वसूली पर रोक लगाने का भी निर्देश दिया गया.
वैकल्पिक सड़क के लिए रेल से एनओसी
बैठक में ट्रैफिक समस्या से निजात के लिए दीर्घकालीन नीति के तहत झरिया पुल से धनसार तक सड़क निर्माण के लिए पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को डीपीआर तैयार कर रेल से एनओसी लेने को कहा गया. जेटीडीसी को सिटी बसों के परिचालन में तेजी लाने के लिए कहा गया. महिला बसों की संख्या भी बढ़ाने तथा निजी स्कूलों को अगर जरूरत हो तो किराया पर सिटी बसें उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. नगर निगम को बंद ट्रैफिक लाइट चालू करने के लिए पुन: टेंडर करने को कहा गया.
कौन–कौन थे मौजूद
बैठक में डीडीसी दिनेश चंद्र मिश्र, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) बीपीएल दास, एसडीएम डा. लाल मोहन महतो, डीटीओ रवि राज शर्मा, ननि के डिप्टी सीइओ सिद्धार्थ चौधरी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.