फोटो धनबादसंवाददाता. धनबादआइआइएफटी की ओर से 27 दिसंबर को धनबाद क्लब में आयोजित फैशन शो में सिजलिंग विंटर कलेक्शन का जलवा रहेगा. इसके लिए छात्रा शगुफ्ता, तनुजा अनिता ने कई कलेक्शन तैयार किये हैं. छात्राओं ने बताया कि विंटर सीजन को देखते हुए हमें ये थीम मिला है. थीम के मुताबिक हमने कॉट्सवूल हैब्रिक फर का इस्तेमाल किया है और हमारे बनाये ड्रेस सभी लोग पहन सकते हैं. सभी ड्रेस बहुत ही आरामदेह हैं. कॉट्सवूल में प्रिंटेड व प्लेन हैब्रिक और काले फर का यूज किया है. वहीं राज सिंह, शिवानी व पूजा ने लाइफ लाइन पर अपने कलेक्शन तैयार किये हैं. इन्होंने बताया कि इस थीम में हमने सभी ड्रेसेज में लाइन का यूज किया है. हमने वन पीस, गाउन, शॉर्ट फ्रॉक, टू पीस बनाये हैं. उम्मीद है कि हमारे ड्रेस सभी को भायेंगे. जबकि छात्रा पल्लवी व निर्मला ने एंजेल ऑफ दी बीच कलेक्शन तैयार किया. इसमें हमने चीफॉन, जॉर्जेट व सैटीन का यूज किया है. इस ड्रेस को सरोंग कहते हैं, जो ड्रैपिंग करके बनाये जाते हैं. ये ड्रेस एक बीच वीयर के लिए यूज किया जाता है. फैशन शो में इन डिजाइनर कपड़ों की नुमाइश इस बार मिस इंडिया अमुरिता पातकी एवं सीआइडी सीरियल की टीवी एक्ट्रेस जसवीर कौर करेंगी.
BREAKING NEWS
फैशन शो में होगा सिजलिंग विंटर का जलवा
फोटो धनबादसंवाददाता. धनबादआइआइएफटी की ओर से 27 दिसंबर को धनबाद क्लब में आयोजित फैशन शो में सिजलिंग विंटर कलेक्शन का जलवा रहेगा. इसके लिए छात्रा शगुफ्ता, तनुजा अनिता ने कई कलेक्शन तैयार किये हैं. छात्राओं ने बताया कि विंटर सीजन को देखते हुए हमें ये थीम मिला है. थीम के मुताबिक हमने कॉट्सवूल हैब्रिक फर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement