धनबाद: बैंक लोन में धनबाद एसआरपी सहयोग नहीं कर रहे हैं. इसलिए कांस्टेबल को लोन लेने में परेशानी हो रही है. यह बातें झारखंड पुलिस मेंस एसोसिएशन, धनबाद रेल शाखा के अध्यक्ष अरविंद कुमार यादव, सचिव साजिद खान ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस में कही. आरोप लगाया कि रेल एसपी डीडीओ हैं, बिना इनके साइन के बैंक लोन नहीं दे रहा है.
सदस्य फॉर्म लेकर रेल एसपी के पास जाते हैं, तो वह इस पर साइन करने से मना कर देते हैं. पदाधिकारियों ने बताया कि इससे जितने भी रेल एसपी थे, सभी ने फॉर्म पर साइन किया. फिलहाल एसो में 555 कांस्टेबल व 126 हवलदार हैं.
रेल एसपी ने कहा : मामले पर रेल एसपी पीके कर्ण ने कहा कि इस बारे में लोक अभियोजक से मंतव्य लिया गया. उन्होंने कहा कि यदि लोन लेने वाला व्यक्ति मर जाता है या दूसरी जगह चला जाता है, तो ऐसी स्थिति में पैसा मेरे अकाउंट से काट लिया जायेगा. इसलिए मेरे हाथ बंधे हैं. वैसे भी इनका निजी काम है. इसके लिए मैं परेशानी मोल क्यों लू. सरकारी मदद होती तो मैं पूरी निष्ठा से करता.