धनबाद : आज के युवाओं में विश्वास की कमी है, जो राष्ट्र-समाज के भविष्य के लिए अच्छा संकेत नहीं. युवा लक्ष्य निर्धारित कर काम करें. सफलता जरूर मिलेगी. यह बातें शनिवार को प्रभात खबर से बातचीत में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) बीपीएल दास ने कही.
उन्होंने कहा कि आज के युवा विश्वास की कमी के कारण सफलता के लिए शॉर्ट-काट तरीका अपनाने चाहते हैं. जबकि युवाओं को चाहिए पहले अपना लक्ष्य निर्धारित करे. फिर उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करे. सफलता अवश्य मिलेगी. सामाजिक हालात पर उन्होंने कहा कि आज जरूरी है कि समाज में भाईचारा में वृद्धि हो. लोग एक-दूसरे से जुड़े.
तभी समाज पूर्ण होगा. समाज के विभिन्न क्षेत्रों में आयी गिरावट को दूर करने के लिए यह आवश्यक है कि हर व्यक्ति खुद की कमियों को आंके. उसे दूर करने का प्रयास करे.
मीडिया पर बड़ी जिम्मेदारी
श्री दास कहते हैं कि समाज में सुधार व बदलाव के लिए मीडिया पर भी बड़ी जिम्मेदारी है. आमजनों तक सही बातें मीडिया ही पहुंचा सकती है. आज हर वर्ग की मीडिया से अपेक्षाएं काफी बढ़ गयी हैं. लोग अपनी समस्याओं का त्वरित निष्पादन चाहते हैं.