धनबाद: सरायढेला थाना अंतर्गत जगजीवन नगर निवासी सुधाकर मिश्र ने बुधवार को धोखाधड़ी का मामला थाना में दर्ज कराया है. बताया कि एक युवक ने उनकी पत्नी से झूठ बोल कर छह हजार रुपये ठग लिये.
मंगलवार सुबह 11 बजे उसकी पत्नी के मोबाइल फोन पर फोन आया कि दिल्ली में रह रहे उसका बेटा रोहित पराशर सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है. उसे आनन-फानन में दिल्ली एम्स के इमरजेंसी वार्ड में भरती किया गया है. भरती करने में छह हजार रुपया खर्च हुए हैं. इसलिए उक्त रुपये एयरटेल में ट्रांसफर कर दें. रोहित की मां ने उसके एयरटेल एक्सचेंज मनी में रुपया डाल दिया.
उसके बाद दोपहर में मिश्र घर पर आये तो पत्नी ने पूरी घटना बतायी. उसके बाद मिश्र ने अपने बेटे को फोन किया तो पता चला कि वह ठीक ठाक है और उसके साथ किसी प्रकार की घटना नहीं घटी है. जब दुबारा उस मोबाइल पर फोन किया गया तो युवक ने अपना नाम विनोद सिन्हा बताया और कहा कि मैं उसके घर के बगल में रहता हूं, लेकिन रोहित ने किसी विनोद सिन्हा को पहचाने से इनकार कर दिया.