7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल पेंशनर्स एसो ने की सीएमडी से वार्ता

संवाददाता, धनबादकोल पेंशनर्स एसोसिएशन ने बुधवार को बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी से मिल कर रिटायर्ड कर्मियों को मिल रही चिकित्सा सुविधा को लाभप्रद व सहज बनाने की मांग की. श्री लाहिड़ी ने निदेशक कार्मिक को निर्देश दिया कि कोल इंडिया से जो भी चिकित्सा सुविधा रिटायर्ड कर्मियों को मिल रही है, उसका पूरा लाभ […]

संवाददाता, धनबादकोल पेंशनर्स एसोसिएशन ने बुधवार को बीसीसीएल के सीएमडी टीके लाहिड़ी से मिल कर रिटायर्ड कर्मियों को मिल रही चिकित्सा सुविधा को लाभप्रद व सहज बनाने की मांग की. श्री लाहिड़ी ने निदेशक कार्मिक को निर्देश दिया कि कोल इंडिया से जो भी चिकित्सा सुविधा रिटायर्ड कर्मियों को मिल रही है, उसका पूरा लाभ उन्हें दें. बाद में एसोसिएशन की निदेशक कार्मिक विनय कुमार पांडा से वार्ता हुई. वार्ता में एसोसिएशन के लोगों ने रिटायर्ड कर्मियों को पैनल अस्पताल में चिकित्सा सुविधा कैश-लेस करने, सभी दवा अस्पताल में मुहैया कराने, जिनका मेडिकल कार्ड नहीं बना है, उसका कार्ड बनाने, जो कर्मी बाहर से आते हैं, उन्हें रहने की व्यवस्था कंपनी द्वारा करने आदि की मांग की. श्री पांडा ने कहा कि रिटायर्ड कर्मियों के एकाउंट में निर्धारित राशि जब तक बकाया रहेगी, पैनल अस्पताल कर्मियों को पैसा भुगतान नहीं करना पड़ेगा. उसका भुगतान कंपनी करेगी. जिन कर्मियों का मेडिकल कार्ड नहीं मिला है, उन्हें मेडिकल कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा. वार्ता में सीएमएस अलका उप्रेति, महाप्रबंधक (कल्याण) एस सूद, मुख्य कार्मिक प्रबंधक एसएन सिन्हा व एसोसिएशन की ओर से अध्यक्ष रामानुज प्रसाद, एसएन सिंह, दया शंकर शुक्ला, गणेश सिंह, मदन सिंह व एसएन अंसारी आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें