धनबाद. टुंडी के केसका निवासी राजकुमार महतो की पत्नी सीमा देवी (24) की मौत इलाज के दौरान जालान अस्पताल में सोमवार की रात हो गयी. सुबह अस्पताल पहुंच कर सीमा के परिजनों ने हंगामा किया.
ससुराल वाले पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया. सूचना पाकर सदर थाना पुलिस अस्पताल पहुंची. मृतका के पिता प्रसादी मंडल व चाचा सुबल मंडल ने पुलिस के समझ दहेज प्रताड़ना की शिकायत की. पुलिस को बताया कि चार वर्ष पूर्व बेटी की शादी राजकुमार से की थी.
शादी के बाद से ही हीरो होंडा की मांग की जाती थी. मंगलवार को ससुराल वाले ने बेटी को काफी पीटा था, तबीयत खराब होने पर सर्वमंगला नर्सिग होम लाया गया, वहां से जालान में भरती कराया गया. जब सीमा की मौत हो गयी, तब जाकर ससुराल वालों ने हमलोगों को फोन किया. घटना के बाद ससुराल वाले सभी फरार हो गये. मायके वाले ने सास प्रेमी देवी को पकड़ कर अस्पताल लाया. इधर, सास प्रेमी देवी ने बताया कि बहू से मारपीट नहीं की गयी थी. उसे टीबी की शिकायत थी, डॉक्टरों ने भी ऐसा कहा था. इधर, दोनों के बयान पर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. दूसरी ओर, शव को देर शाम पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.