पुटकी: पुटकी बाजार चेंबर आफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सह जेवीएम नेता नागेंद्र प्रसाद शुक्ला के खिलाफ इलाके के व्यवसायी गोलबंद हो गये हैं. इसकी वजह यह है कि शुक्ला ने डीसी से मांग की थी कि पुटकी मध्य विद्यालय के समीप सड़क किनारे अतिक्रमित जमीन को मुक्त कराकर सरकारी दुकान बनायी जाय. उन्होंने शाहरूख खान पर प्लाट नंबर 125 व 130 पर अवैध कब्जा की भी शिकायत की है. वहीं पुटकी बाजार चेम्बर ऑफ कॉमर्स की कमेटी व्यवसायियों के पक्ष में उतर आयी है.
व्यवसायियों ने खोला मोरचा
50 सालों से सड़क के किनारे जमे दुकानदारों ने शिकायतकर्ता शुक्ला पर कई गंभीर आरोप लगाए है. उपायुक्त को पत्र लिख कर कहा गया है कि शुक्ला काफी दबंग व राजनीतिक पैठ वाले हैं. वर्ष 2009 में कन्या उवि व महाविद्यालय खोलने के लिए कृष्णावती जन सहायता संस्था (एनजीओ) के नाम पर लाटरी स्कीम निकाल ढाई लाख रुपया उगाही की पर आज तक कोई स्कूल नहीं बना. साप्ताहिक कमेटी के नाम पर भी लोगों की रकम हड़पी.
जमीन बेचने के नाम पर सुखराम राऊत से 55 हजार रुपया ले लिया है और अब झूठा केस में फंसाने की धमकी देते है. पुटकी बाजार में दुकान मरम्मत करवा रहे शाहरुख खान से एक लाख रुपये रंगदारी की मांग कर रहे हैं अन्यथा सभी दुकानों को तुड़वाने की धमकी भी देते है. आवेदन में हस्ताक्षर करनेवालो में रफीक अंसारी, अरुण पंडित, सुरेन्द्र गुप्ता, संजय कुमार, रंजीत कुमार वर्मा, मो सागीर, शाहरुख खान, सुभाष कुशवाहा, बालेश्वर महतो, हीरालाल महतो, सुखराम राउत, अजय भगत सहित 70 लोग शामिल है.
अरोप निराधार: शुक्ला
इधर नागेंद्र प्रसाद शुक्ला ने सभी आरोपों को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि कन्या उवि के नाम पर उपहार योजना लायी गयी थी. उपहार देने के बाद शेष 24 हजार रुपया बैंक आफ इंडिया में जमा है. उन्होंने किसी से रुपया हड़पने तथा रंगदारी मांगने से इनकार किया है. उन्होंने कहा शाहरुख के खिलाफ उपायुक्त के पास जमीन हड़पने की शिकायत की है. इसी कारण रंगदारी का आरोप लगा रहे हैं.