धनबाद: हीरापुर हटिया स्थित स्वामी विवेकानंद चौक के सामने पार्क मेंशन में निहारिका रेडीमेड गारमेंट में शुक्रवार दिन के तीन बजे आग लगने से लाखों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. अफरा-तफरी के बीच मेंशन की दो दर्जन से अधिक दुकानें बंद हो गयी.
दुकान के मालिक मनमोहन चांदवासिया के भाई मनोज चांदवासिया ने कहा कि फॉल सिलिंग में काफी मात्रा में कपड़े रखे हुए थे. जहां दो एसी लगी हुई है. नीचे दुकान में तीन-चार स्टाफ के साथ थे. अचानक फॉल सिलिंग से धुआं निकलने लगा. फौरन मेन स्वीच को ऑफ किया गया. संभवत: एसी में शॉर्ट सर्किट होने से आग लगी थी. उन्होंने काफी कोशिश की, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया गया.
दमकल को आग पर काबू पाने में दो घंटे का समय लग गया. र्मियों के साथ मिल कर कुछ ही कपड़ा बचा सके. इधर दुकान मालिक मनमोहन चांदवासिया का कहना है कि दुकान में लगभग 16 लाख का रेडीमेड कपड़ा था. ढ़ाई लाख का कपड़ा ही बच पाया. बाकी जल कर रखा हो गया व पानी में भींग कर खराब हो गया. साढ़े 13 लाख का नुकसान हुआ है.