धनबाद: मतदान प्रतिशत बढ़ोतरी पर एक ओर जहां प्रशासन उत्साहित है, वहीं मतदान कर्मी व धैया निवासी सुनील कुमार सिन्हा ने मतदान बाधित नहीं हो इसके लिए अद्भुत साहस का परिचय दिया.
श्री सिन्हा की डय़ूटी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र टुंडी के चरक के बूथ नंबर 11 पर थी. वहां जाते वक्त उनका पैर फिसल कर टूट गया. इसके बाद जवानों की मदद से वह बूथ तक पहुंचे. वहां श्री सिन्हा ने सुबह सात बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे तक डय़ूटी की. इसके बाद देर शाम शहर पहुंच कर डॉ संजय चौधरी के यहां भरती हो गये. सोमवार की शाम उनका ऑपरेशन किया गया. श्री सिन्हा एलआइसी के बरटांड़ ब्रांच में डेवलपमेंट ऑफिसर (डीओ) हैं.
घायल को देखने नहीं आये अधिकारी
सिटी सेंटर स्थित डॉ संजय चौधरी के क्लिनिक में उन्हें देखने न प्रशासन का कोई अधिकारी आया, न ही स्वास्थ्य विभाग का. श्री सिन्हा के परिजनों ने बताया कि ऐसी डय़ूटी निभाने के बाद भी अगर प्रशासन के कोई लोग आते तो थोड़ा अच्छा लगता. लेकिन जख्म पर मरहम लगाने कोई नहीं आया. हालांकि एलआइसी से जुड़े सहयोगी व कुछ नेताओं ने आकर हालचाल लिया. मिलने वालों में पुटकी के भाजपा नेता राम प्रसाद महतो भी शामिल थे.