धनबाद: गैंग्स ऑफ वासेपुर के कारण सुर्खियों में आये वासेपुर इस बार अपेक्षाकृत शांत रहा. यहां बुलेट नहीं बैलेट का जादू चला. महिलाएं, युवा व बुजुर्ग बढ़-चढ़ कर मतदान कर रहे थे. वासेपुर, नया बाजार, कमर मकदुमी रोड, पांडरपाला, आजाद नगर, शमशेर नगर, आरा मोड़, न्यू मटकुरिया व अन्य बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान देखने को मिला.
सुबह 7.52 बजे भूली के बूथ नंबर 10 से सूचना आयी कि इवीएम मशीन खराब हो गयी है. इसकी सूचना कर्मचारियों ने डीसी को दी. तुरंत वहां दूसरी मशीन लगायी गयी और वोट शुरू हो गया.
पुटकी के बूथ संख्या 392 में भी इवीएम मशीन खराब होने की सूचना मिली. वहां भी तुरंत मशीन बदल दी गयी.
जलेश्वर महतो द्वारा ढुलू महतो के खिलाफ शिकायत की गयी.
लोस चुनाव से कम पड़े वोट
गत लोक सभा चुनाव में धनबाद विस क्षेत्र में 59.17, झरिया में 56.43, निरसा में 65.07, सिंदरी में 69.02,बाघामारा 60.89 और टुंडी में 67.92 प्रतिशत मतदान हुआ था. हालांकि धनबाद लोस क्षेत्र में बाघमारा, टुंडी की जगह बोकारो और चंदन कियारी विस क्षेत्र शामिल है.