धनबाद: धनबाद जिले के छह विधानसभा क्षेत्रों में रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ. कहीं से किसी हिंसक झड़प या नक्सली घटना की सूचना नहीं है.
जिले में औसत 59.16 प्रतिशत मतदान हुआ. वर्ष 2009 में जिले में 52.03 फीसदी मतदान हुआ था. उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण मतदान हुआ. हर विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग प्रतिशत भी बढ़ा.
मतदान प्रतिशत में पीठासीन पदाधिकारियों की डायरी पढ़ने के बाद बदलाव हो सकता है. कहीं से किसी गड़बड़ी की सूचना नहीं है. झरिया के एक मतदान केंद्र पर एक मतदान कर्मी की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें नर्सिग होम में भरती कराया गया. उन्हें रिप्लेस भी कर दिया गया. धनबाद में पहली बार वीवी पैट का इस्तेमाल हुआ, जो पूरी तरह सफल रहा.
सफलता पूर्वक हुआ मतदान : एसपी हेमंत टोप्पो ने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम था. केंद्रीय सुरक्षा बल बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआइएसएफ के 65 कंपनियों को चुनाव ड्यूटी में लगाया गया था. इसके अलावा जिला पुलिस बल के जवानों की भी तैनाती की गयी थी. हर मतदान केंद्र पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मतदान केंद्रों के पास राजनीतिक दल या प्रत्याशियों के समर्थकों का जमावड़ा नजर नहीं आ रहा था.