धनबाद: धनबाद-गंगा सतलज एक्सप्रेस में गुरुवार की रात साढ़े नौ बजे जांच के क्रम में महिला होमगार्ड से जीआरपी के सिपाही गोवर्धन सिंह ने बदसलूकी की. महिला होमगार्ड ने कड़ा विरोध किया. इसकी लिखित शिकायत इंस्पेक्टर डीके सिंह से की. बताया जाता है कि चार नंबर प्लेटफॉर्म पर धनबाद-गंगा सतलज एक्सप्रेस खड़ी थी.
महिला बोगी में निरीक्षण के लिए महिला होमगार्ड सारिका कुमारी व अन्य गयी. इतने में जीआरपी सिपाही गोवर्धन सिंह वहां आ पहुंचा.
वह शराब के नशे में था. सारिका के अनुसार गोवर्धन उससे उलझ पड़ा. विरोध करने पर बदसलूकी करने लगा. इसके बाद वहां काफी लोग जुट गये. स्टेशन में सुरक्षा के लिए 50 होमगार्डो की सेवा ली गयी है. उनकी हाजिरी आरपीएफ में बनती है.