13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोमो में दो घंटे तक रुकी रही जम्मूतवी

फोटो-13 गोमो ट्रेनगोमो. 13152 डाउन जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आने से शनिवार को करीब दो घंटे तक डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. दूसरे इंजन की सहायता से 12.45 बजे ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेन गोमो स्टेशन से 10: 53 बजे खुली थी. […]

फोटो-13 गोमो ट्रेनगोमो. 13152 डाउन जम्मूतवी-कोलकाता एक्सप्रेस के इंजन में खराबी आने से शनिवार को करीब दो घंटे तक डाउन लाइन पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. दूसरे इंजन की सहायता से 12.45 बजे ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना किया गया. जानकारी के अनुसार उक्त ट्रेन गोमो स्टेशन से 10: 53 बजे खुली थी. स्टेशन से महज कुछ आगे बढ़ कर पोल संख्या 299/12बी के पास 10:55 बजे ट्रेन रुक गयी. चालक दल ने इंजन के खराबी को दूर करने का प्रयास किया, पर सफलता नहीं मिली. सूचना पाते ही विद्युत लोको शेड के अधिकारी व कर्मचारियों ने पहुंच कर इंजन को दुरुस्त किया. इसके बाद ट्रेन 11:56 बजे बैक कर प्लेटफॉर्म पर लाया गया. इतनी देर में फिर से उक्त इंजन में खराबी आ गयी, जिसके कारण दूसरे इंजन की सहायता से ट्रेन को रवाना किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें