– खरमास 16 दिसंबर से 14 जनवरी तकवरीय संवाददाता, बोकारोसूर्य का धनु राशि में प्रवेश मंगलवार 16 दिसंबर को प्रात: 8:42 बजे हो रहा है. सूर्य देव 14 जनवरी (2015) तक उसी राशि में रहेंगे. इस प्रकार 16 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक धनु खरमास होने के कारण इस बीच विवाहादि शुभ कार्य वर्जित रहेंगे. 14 जनवरी की रात्रि 7:26 बजे सूर्य देव धनु राशि से निकल कर मकर राशि में प्रवेश करेंगे. इसके बाद 16 जनवरी के बाद से ही पुन: विवाहादि शुभ कार्य आरंभ हो सकेंगे. मतलब, 16 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक खरमास रहेगा. शुभ कार्य नहीं होंगे.15 को मनेगा मकर संक्र ांति पर्वमकर संक्र ांति अमूमन 14 जनवरी को मनाया जाता है. सिर्फ लीप ईयर (जब फरवरी 29 दिन का हो) में ही यह एक दिन बाद (15 जनवरी को) मनाया जाता है. लेकिन सूर्य का मकर राशि में प्रवेश 14 जनवरी की रात्रि 7:26 बजे होने के कारण इस वर्ष मकर संक्र ांति एक दिन बाद (15 जनवरी को) मनेगा. छह घटी पूर्व से स्नान-ध्यान ज्योतिषाचार्य शिव कुमार शास्त्री ने बताया : वैसे संक्र ांति से छह घटी पूर्व से स्नान-ध्यान का प्रावधान है. किंतु इस वर्ष संक्र ांति रात्रि 7:26 बजे होने से अपराह्न 3:00 बजे के बाद ही संक्रांति का पुण्यकाल आरंभ होगा, जो अगले दिन तक रहेगा. इस दृष्टि से मकर संक्र ांति 15 जनवरी को होगा.
BREAKING NEWS
16 से खरमास शुरू, बंद रहेंगे शुभ कार्य
– खरमास 16 दिसंबर से 14 जनवरी तकवरीय संवाददाता, बोकारोसूर्य का धनु राशि में प्रवेश मंगलवार 16 दिसंबर को प्रात: 8:42 बजे हो रहा है. सूर्य देव 14 जनवरी (2015) तक उसी राशि में रहेंगे. इस प्रकार 16 दिसंबर से लेकर 14 जनवरी तक धनु खरमास होने के कारण इस बीच विवाहादि शुभ कार्य वर्जित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement