21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपोली स्पोर्ट्स क्लब की आसान जीत

-रास बिहारी सिंह ट्राफी बोकारो . बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से संचालित एलीट ग्रुप लीग रास बिहारी सिंह टॉफी में गुरूवार को खेले गये मैच में रवि कुमार के घातक गेंदबाजी व अतुल के आल राउंड प्रदर्शन की मदद से नेपोली स्पोर्ट्स क्लब ने रॉयल क्रिकेट अकादमी को चार विकेट से पराजित कर […]

-रास बिहारी सिंह ट्राफी बोकारो . बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से संचालित एलीट ग्रुप लीग रास बिहारी सिंह टॉफी में गुरूवार को खेले गये मैच में रवि कुमार के घातक गेंदबाजी व अतुल के आल राउंड प्रदर्शन की मदद से नेपोली स्पोर्ट्स क्लब ने रॉयल क्रिकेट अकादमी को चार विकेट से पराजित कर लीग में लगातार तीसरी जीत दर्ज की. सेक्टर तीन स्थित ट्रेनिज हॉस्टल ग्राउंड में टॉस जीत कर पहले खेलते हुए रॉयल विकेट अकादमी ने 41.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 158 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से सजल शुक्ला व धीरज ने 29-29 रन व राहुल चौधरी ने 28 रन बनाये. गेंदबाजी में नेपोली स्पोर्ट्स क्लब की ओर से रवि कुमार ने 34 रन देकर सर्वाधिक पांच विकेट चटकाये. जबकि अतुल को तीन व राजू कुमार को एक विकेट मिला. जवाबी पारी खेलते हुए नेपोली स्पोर्ट्स क्लब ने जीत के लिए जरूरी 161 रन 32.4 ओवर में छह विकेट खोकर बना लिये. टीम की ओर से राजू कुमार ने 36 रन, अतुल ने नाबाद 28 रन, तुषार ने 26 रन व योगेश ने 25 रन बनाये. गेंदबाजी में रॉयल क्रिकेट अकादमी की ओर से अयान चौधरी ने 31 रन देकर दो विकेट चटकाये. जबकि अजय चंद्र, राजू यादव व धीरज को एक – एक विकेट मिला. संचालन अमित सिंह व रूपेश कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें