गिरिडीह. पिछले एक सप्ताह से व्याप्त ठंड व कोहरे के कहर से जन जीवन प्रभावित होने लगा है. दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह से शुरू ठंड का असर अब शहर से लेकर गांव-देहात में भी दिखने लगा है. लोग सुबह-सुबह जहां अलाव का सहारा ले रहे हैं, वहीं शाम ढलने से पहले ही घर में दुबकने को मजबूर हैं. मजदूरों को सर्वाधिक परेशानी : ठंड व कोहरे से सर्वाधिक परेशानी मजदूर वर्ग को हो रही है. रोजी-रोटी की जुगाड़ में मजदूरी करने वालों को अलसुबह घर से निकलने में भारी परेशानी हो रही है. सुबह सात बजे तक कोहरा रहने के कारण कामगारों को भारी दिक्कत हो रही है. इसके अलावा रिक्शा चालक, ठेला-खोमचा वाले, दैनिक मजदूर व हाट-बाजार में सब्जी बेचने वालों को ठंड से अधिक परेशानी हो रही है.स्कूली बच्चे भी परेशान : ठंड व कोहरे के असर से स्कूली बच्चे भी अछूते नहीं. ठंड व कोहरे के बीच अलसुबह स्कूल के लिए तैयार होने में स्कूली बच्चों को परेशानी हो रही है. बच्चों को स्कूल भेजने या स्कूल से लाने में अभिभावक को परेशानी हो रही है. गर्म कपड़ों का सजा बाजार : ठंड के मद्देनजर शहर से लेकर गांव तक गरम कपड़ों का बाजार सजने लगा है. जगह जगह उनी वस्त्र समेत स्वेटर, टोपी, मफलर, जैकेट, चादर, कंबल, रजाई आदि की बिक्री जोरों पर हो रही है. चौक चौराहों पर तो गर्म कपड़ों के सेल भी लगे हुए हैं. नहीं हुई है अलाव की व्यवस्था : ठंड व कोहरे के प्रकोप के बीच परेशानी झेल रहे आम लोगों के हितार्थ अब तक शहरी क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था नहीं की गयी है. हालांकि रिक्शा चालक संघ ने मामले को ले जिला प्रशासन से चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.
ठंड व कोहरे से जनजीवन प्रभावित
गिरिडीह. पिछले एक सप्ताह से व्याप्त ठंड व कोहरे के कहर से जन जीवन प्रभावित होने लगा है. दिसंबर माह के प्रथम सप्ताह से शुरू ठंड का असर अब शहर से लेकर गांव-देहात में भी दिखने लगा है. लोग सुबह-सुबह जहां अलाव का सहारा ले रहे हैं, वहीं शाम ढलने से पहले ही घर में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement