09 बोक – इवीएम जमा करते मतदान कर्मीसंवाददाता, बोकारोजिला के दो विधानसभा क्षेत्र के इवीएम चास के कृषि बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में मंगलवार को मतदान के बाद सील कर दिये गये. दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए यहां दो-दो स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं, जिसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी सीआरपीएफ को सौंपी गयी है. सीसीटीवी कैमरों से भी स्ट्रांग रूम पर नजर रखी जा रही है . इधर, बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस के जवान तैनात हैं. वज्रगृह की सुरक्षा डीडीसी डॉ संजय कुमार के हवाले है. यहां अगर किसी तरह की कोई घटना घटती है तो इसकी सूचना फौरन जिला निर्वाचन पदाधिकारी को दी जायेगी. उल्लेखनीय है कि बोकारो व चंदनकियारी में मतदान के बाद भी इवीएम यहीं जमा होंगे.देर रात तक मतदान कर्मियों ने किया इवीएम जमादेर रात तक गोमिया व बेरमो विधानसभा की पोलिंग पार्टियों ने इवीएम जमा किया. बेरमो के सुदूर ग्रामीण इलाकों में मतदान संपन्न करा लौटे मतदान कर्मियों ने देर रात तक इवीएम जमा किया. प्रशासन की ओर से यहां ठंड के मद्देनजर टेंट व दरी की भी व्यवस्था की गयी थी. पोलिंग पार्टियां यहां बैठ कर कागजात मिलान के बाद काउंटर पर इवीएम जमा कर रहे थे.बेरमो के लिए आठ व गोमिया के लिए सात काउंटरइवीएम रिसीविंग सेंटर में बेरमो विधानसभा के लिए आठ व गोमिया के लिए सात काउंटर बनाये गये हैं. डीसी उमाशंकर सिंह ने बताया कि मतदान कर्मियों की सुविधा के लिए काउंटरों की संख्या बढ़ायी गयी है. बुधवार को भी गोमिया विधानसभा के कुछ बूथों के इवीएम जमा होंगे. इसके लिए तीन काउंटर खोले जायेंगे.
BREAKING NEWS
स्ट्रांग रूम की हो रही त्रिस्तरीय सुरक्षा
09 बोक – इवीएम जमा करते मतदान कर्मीसंवाददाता, बोकारोजिला के दो विधानसभा क्षेत्र के इवीएम चास के कृषि बाजार समिति स्थित स्ट्रांग रूम में मंगलवार को मतदान के बाद सील कर दिये गये. दोनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए यहां दो-दो स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं, जिसकी सुरक्षा की जिम्मेवारी सीआरपीएफ को सौंपी गयी है. सीसीटीवी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement