धनबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने सभा स्थल पर स्कूली बच्चे भी आये. श्री श्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम के बच्चे पंक्ति बना कर सभा स्थल तक पहुंचे. इस दौरान उनके हाथों में हम वादे नहीं, इरादे लेकर आये हैं, वी डू नॉट नीड एक्ट्स बट एक्शन, इनक्रेडेबल इंडिया यू मेड इट पॉसिबल फॉर अस आदि संदेश लिखी तख्तियां थी. कई बच्चों ने अपने चेहरे पर मोदी का मास्क लगा रखा था. सभा स्थल पर प्रवेश के दौरान इन बच्चों से तख्तियां ले ली गयी. हालांकि कुछ तख्तियां लेकर बच्चे अंदर भी गये.आइएसएम स्टूडेंट्स भी पहुंचेप्रधानमंत्री को सुनने इंडियन स्कूल ऑफ माइंस (आइएसएम), धनबाद के सैकड़ों स्टूडेंट्स भी सभा स्थल पर पहुंचे. हालांकि संस्थान का फाउंडेशन डे होने के कारण छात्र समूह बना कर नहीं जा पाये. सभा स्थल पर पहुंचे स्टूडेंट्स में से एक शशांक ने बताया कि आइएसएम को आइआइटी का दर्जा मिलना है. इसकी घोषणा का इंतजार कर रहे हैं, इसलिए चुनाव खत्म होने का भी इंतजार है. मोदी जी से पहले भी उम्मीद थी और आज भी है. संस्थान को आइआइटी का टैग जरूर मिलेगा. वैसे उन्हें सुनने का रोमांच अलग है, इसलिए भी हम गये थे. संस्थान के कई स्टूडेंट्स भी खुद से वहां पहुंचे.
BREAKING NEWS
स्कूली बच्चों ने भी मोदी को सुना
धनबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनने सभा स्थल पर स्कूली बच्चे भी आये. श्री श्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम के बच्चे पंक्ति बना कर सभा स्थल तक पहुंचे. इस दौरान उनके हाथों में हम वादे नहीं, इरादे लेकर आये हैं, वी डू नॉट नीड एक्ट्स बट एक्शन, इनक्रेडेबल इंडिया यू मेड इट पॉसिबल फॉर अस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement