धनबाद. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी स्टेज पर आते ही हाथ हिला कर सबका अभिवादन किया. भारी भीड़ को देखते हुए श्री मोदी ने कहा कि मैदान छोटा पड़ गया है. लोग आगे आने की कोशिश कर रहे हैं. अरे भाई आगे जगह नहीं है. इसलिए आगे न बढ़ें. …मैदान में जगह हो ना हो. मेरे दिल में आपके लिए भरपूर जगह है. इतना कहना था कि लोगों ने जोर जोर से हर हर मोदी घर मोदी का नारा लगाया. …और बैरिकेडिंग धराशायी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने के लिए भीड़ बार-बार आगे बढ़ रही थी. भीड़ को नियंत्रण करने में पुलिस भी नाकाम दिखी. एक साथ सैकड़ों लोग बांस पर खड़ा हो कर मोदी को देखना चाहते थे. इसी क्रम में लगभग बैरिकेडिंग टूट गयी.खूब उड़ी धूलजिला प्रशासन की व्यवस्था यहां पूरी तरह फेल थी. सभा स्थल पर सही से पानी का छिड़काव नहीं होने के कारण खूब धूल उड़ रही थी. हेलीकॉप्टर आने के बाद तो पूरा सभास्थल धूल से नहा गया. लोगों को आने-जाने के क्रम में भी धूल से लोट पोट होना पड़ा. दो सौ रुपये में मोदी बंडी सभा स्थल के गेट के पास मोदी बंडी खूब बिकी. दो सौ रुपये पीस मोदी बंडी बिक रही थी. भाषण सुनने जाते और लौटते समय भी लोगों ने बंडी ली. ऑन डिमांड चिनिया बादामसबके दिन आते हैं. आज टाइम पास (चीनिया बादाम) की खूब डिमांड थी. सभा स्थल के गेट के पास काफी संख्या में खोमचावाले चीनिया बादाम बेच रहे थे. कुछ लोगों टाइम पास के साथ मोदी का भाषण सुना. पेन, चुनौटी और कंघी जब्तसभा स्थल में इंट्री के समय पेन, चुनौटी व कंघी ले जाने की इजाजत नहीं थी. यहां तक कि वाटर बोतल भी नहीं ले जाने दी गयी. धनबाद नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मजिस्ट्रेट के रुप में वहां प्रतिनियुक्त थे.
BREAKING NEWS
मैदान में जगह हो न हो, मेरे दिल में भरपूर जगह है
धनबाद. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी स्टेज पर आते ही हाथ हिला कर सबका अभिवादन किया. भारी भीड़ को देखते हुए श्री मोदी ने कहा कि मैदान छोटा पड़ गया है. लोग आगे आने की कोशिश कर रहे हैं. अरे भाई आगे जगह नहीं है. इसलिए आगे न बढ़ें. …मैदान में जगह हो ना हो. मेरे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement