13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक दिन का वेतन देंगे बीसीसीएलकर्मी

धनबाद: उत्तराखंड पीड़ितों के सहायतार्थ बीसीसीएलकर्मी अपना एक दिन का वेतन देंगे जो कि एक दिन के मूल वेतन और महंगाई भत्ता के बराबर होगा. इससे कुल सात करोड़ की रकम जमा होगी. इसे प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया जायेगा. मंगलवार को कोयला भवन में केंद्रीय सलाहकार समिति की विशेष बैठक में यह फैसला […]

धनबाद: उत्तराखंड पीड़ितों के सहायतार्थ बीसीसीएलकर्मी अपना एक दिन का वेतन देंगे जो कि एक दिन के मूल वेतन और महंगाई भत्ता के बराबर होगा. इससे कुल सात करोड़ की रकम जमा होगी. इसे प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा किया जायेगा. मंगलवार को कोयला भवन में केंद्रीय सलाहकार समिति की विशेष बैठक में यह फैसला हुआ.

निदेशक कार्मिक पीइ कच्छक ने कहा कि आस्था के केंद्र केदारनाथ और अन्य जगहों पर जो प्राकृति आपदा आयी है, इससे हम सब बहुत दुखी महसूस कर रहे हैं. इस संकट की खड़ी में पूरा देश पीड़ितों के साथ खड़ा है. केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्यों ने भी बैठक में भाग लेने के लिए स्वयं को प्राप्त होनेवाले अपनी यातायात भत्ता का स्वेच्छा से प्रधानमंत्री राहत कोष में योगदान करने की पहल की.

बैठक में केंद्रीय सलाहकार समिति की ओर से महेंद्र सिंह, उदय कुमार सिंह, एसके बक्शी, बच्च सिंह, ओपी लाला, संजीव सिंह, सुरेंद्र पांडे, अजरुन सिंह, जेसी आचार्य उपस्थित थे. बीसीसीएल की ओर से निदेशक तकनीकी डीसी झा, महाप्रबंधक कार्मिक डीए यादव, सोलोमन कुदादा, यूके गुप्ता, सीएमएस डॉ अलका उप्रेती आदि उपस्थित थे.

महिला कांग्रेस ने दिया सात हजार : धनबाद जिला महिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष के नाम सात हजार का ड्राफ्ट उपायुक्त को सौंपा. इस मौके पर अध्यक्ष सीता राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष नीलम चौधरी, माला दूबे, सायना बानो, बेला देवी, रेशमी देवी, हुस्ना बानो, सावित्री देवी, कलावती देवी, लक्ष्मी देवी, नजमा परवीन, सबिता देवी आदि उपस्थित थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें