17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में तीन की मौत

गोविंदपुर/बरवापूर्व : जीटी रोड पर फुफुआडीह पुल के समीप रविवार की सुबह करीब छह बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. तीनों फुफुआडीह गांव के रहनेवाले थे. घने कोहरे के कारण हादसा हुआ. बताया जाता है कि फुफुआडीह के समरुद्दीन अंसारी (45), किस्मत अंसारी […]

गोविंदपुर/बरवापूर्व : जीटी रोड पर फुफुआडीह पुल के समीप रविवार की सुबह करीब छह बजे अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक सवार तीन लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. तीनों फुफुआडीह गांव के रहनेवाले थे. घने कोहरे के कारण हादसा हुआ.

बताया जाता है कि फुफुआडीह के समरुद्दीन अंसारी (45), किस्मत अंसारी (32) व शेर अली (19) जेएच10एपी 3199 नंबर की हीरोहोंडा बाइक पर सवार होकर मीट लाने तेतुलिया जा रहे थे. तभी जीटी रोड की क्रॉसिंग के पहले निरसा की ओर से आ रहे अज्ञात वाहन ने बाइक को अपनी चपेट ले लिया. वाहन घसीटते हुए बाइक को करीब 100 फीट तक ले गया. कोहरे के कारण वाहन चालक बाइक नहीं देख पाया. हादसे में बाइक सवार तीनों लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. इस संबंध में गोविंदपुर थाना में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

हादसे के बाद रोड जाम : हादसे के बाद तीनों शव व बाइक के पड़े रहने से सड़क जाम हो गयी. उधर से गुजर रहे बस चालक ने घटना की जानकारी एक दुकानदार को दी. सूचना पाकर गोविंदपुर थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह दल-बल के साथ एंबुलेंस लेकर घटनास्थल पहुंचे और जाम हटवाया.

विभिन्न दलों के नेता पहुंचे : घटना की खबर पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गयी. निरसा विधायक अरूप चटर्जी, शरत दुदानी , मन्नू आलम, अब्दुल मन्नान, सबिता बनर्जी, नाजीर अंसारी, अमान अंसारी, अनवर अंसारी, दिनेश मंडल, मो करीम अंसारी, मसूद आलम, अशोक गोस्वामी समेत सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पहुंच गये. नेताओं की सूचना पर सीओ प्रेम कुमार तिवारी व बीडीओ संजीव कुमार भी आये. सीओ ने मृतक के परिजनों को परिवारिक लाभ योजना के तहत 10 -10 हजार रुपये व बीडीओ ने इंदिरा आवास सहित अन्य सुविधाएं देने की घोषणा की. तब जाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. भाजपा नेता फूलचंद मंडल ने भी फुफुआडीह पहुंच कर परिजनों को सांत्वना दी.

तीन लाल खो कर रोया फुफुआडीह

मृतक समरुद्दीन अंसारी सिक्सलेनिंग कंपनी में छोटा ठेकेदार था. वहीं बाइक चला रहा था. राजमिस्त्री समरुद्दीन के दो पुत्र ताजुद्दीन व शाहबुद्दीन तथा तीन बेटियां विवाहिता हसीना, अविवाहित अफसाना व शहनाज है. किस्मत अंसारी राजमिस्त्री था. उसका एक पुत्र रहमत सात वर्ष, दो बेटियां अफसाना व सितारा है. वहीं अविवाहित शेर अली आजाद अंसारी का बड़ा बेटा था. पोस्टमार्टम के बाद जब तीनों शव एक साथ गांव लाये गये, तो पूरा फुफुआडीह रो पड़ा. हरेक की आंखें नम थीं. शाम में तीनों की मिटी मंजिल कर दी गयी. इसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें