14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनसार में दिनदहाड़े 13.7 लाख की लूट

धनसार/धनबाद: झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर धनसार थाना के निकट शनिवार को अपराह्न ढाई बजे बाइक सवार दो लुटेरों ने महिंद्रा शो रूम के कैशियर मो. अब्दुल बारीक से तेरह लाख सत्तर हजार लूट लिये और झरिया की तरफ भाग निकले. पुलिस ने शो रूम के कर्मियों से पूछताछ की. शो रूम के बाहर लगे सीसीटीवी […]

धनसार/धनबाद: झरिया-धनबाद मुख्य मार्ग पर धनसार थाना के निकट शनिवार को अपराह्न ढाई बजे बाइक सवार दो लुटेरों ने महिंद्रा शो रूम के कैशियर मो. अब्दुल बारीक से तेरह लाख सत्तर हजार लूट लिये और झरिया की तरफ भाग निकले. पुलिस ने शो रूम के कर्मियों से पूछताछ की. शो रूम के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे का दो घंटे का फुटेज भी देखा. किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है.

जानकारी के अनुसार महिंद्रा शो रूम के कैशियर होरलाडीह निवासी मो. अब्दुल बारीक शनिवार को मटकुरिया रोड बैंक मोड़ स्थित एसबीआइ से नौ लाख रुपये की निकासी कर चार पहिया वाहन से धनसार स्थित महिंद्रा शो रूम (कॉमर्शियल) पहुंचे. थोड़ी देर बाद रकम भरे बैग लेकर सड़क पार दूसरे छोर पर महिंद्रा शो रूम (पर्सनल) गये.

वहां से चार लाख सत्तर हजार लिये. इस तरह मो. बारीक कुल 13 लाख 70 हजार बैग में लेकर निकले. उनके साथ एक अन्य कर्मी मदन सिंह भी था. अब्दुल बारीक का कहना है कि जैसे ही पर्सनल शो रूम से निकलकर कॉमर्शियल शो रूम की ओर बढ़े, वैसे ही मुख्य सड़क पर लाल रंग की पल्सर पर दो युवक (उम्र करीब 29 से 30 वर्ष) ने हमला बोल दिया. बाइक के पीछे बैठा युवक बैग पकड़ कर छीनने लगा. अब्दुल कुछ दूर तक बैग छुड़ाने के चक्कर में घिसटता गया. बैग का फीता टूटने पर दोनों पैसे लेकर फरार हो गये. इस दौरान अब्दुल का जैकेट व पैंट भी फट गया. शो रूम प्रबंधन ने धनसार थाना को इस घटना की जानकारी दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. घटना की जानकारी मालिक अनिश डोकानिया को दे दी गयी है. सूचना पाकर डीएसपी (विधि-व्यवस्था) अमित कुमार, बैंक मोड़ इंस्पेक्टर अलीमुद्दीन अंसारी व धनसार थाना प्रभारी एमपी गुप्ता घटनास्थल पर पहुंचे. छानबीन की जा रही है.

दो शो-रूम के बीच वारदात

महिंद्रा शो रूम धनबाद, धनसार, बगोदर, बोकारो, गोविंदपुर, गिरिडीह के आठ ब्रांच के कर्मियों को प्रतिमाह छह तारीख को भुगतान किया जाता है. पीड़ित मो. बारीक ने बताया कि लिफाफे में पैसे भरकर ब्रांच के कर्मियों को भेजा जाता है. शनिवार को पैसे व लिफाफा लेकर एक शो रूम से दूसरे शो रूम जा रहा था कि पैसे लिफाफे में भरना है, तभी यह घटना हुई. मो. बारीक इस शो रूम में सात साल से कार्यरत हैं. पांच साल सेल्स मैन का कार्य व दो साल से कैशियर व बैंकिंग कार्य देख रहे हैं.

सीसीटीवी से सुराग पाने की कोशिश

घटना के बाद बैंक मोड़ इंस्पेक्टर मो. अलीमुद्दीन अंसारी व धनसार थाना प्रभारी एमपी गुप्ता ने कॉमर्शियल व पर्सनल दोनों महिंद्रा शो रूम के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को देखा. लेकिन सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही के कारण घटना नजर नहीं आ रही है. पुलिस का कहना है कि आस-पास के कुछ अन्य सीसीटीवी कैमरे के फुटेज निकाल कर मामले की पड़ताली की जायेगी. उसके बाद सारा कुछ सामने आ जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें