धनबाद: सरायढेला थानांतर्गत सुगियाडीह खरनागढ़ा में सोमवार की देर रात कार व ट्रेकर में टक्कर हो गयी. ट्रेकर पर सवार छह लोग घायल हो गये जबकि एक व्यक्ति की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. सरायढेला थाना पुलिस ने ट्रेकर में सवार सभी लोगों को अस्पताल पहुंचाया. जबकि टोयटा कार चालक घटना के बाद गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया.
सभी घायल बलियापुर थाना अन्तर्गत परघा कोड़ाडीह के हैं. उनके नाम जय प्रकाश मुमरू, अनिल बेसरा, लाल बिहारी हेम्ब्रम, राजेंद्र कुमार, जितेंद्र मुमरू, बुधन मुमरू बताये गये हैं. मृतक का नाम राजू हेंब्रम बताया जाता है. बलियापुर निवासी समरेश हेंब्रम की बरात कोड़ाडीह से कतरास जा रही थी. सभी बराती ट्रेकर संख्या (जेएच 02ए, 1194) में सवार हो कर जा रहे थे उसी दौरान गोविंदपुर निवासी गोपाल अग्रवाल की टोयटा कार (जेएच 10 एए, 9101) का ड्राइवर धैया से अपनी कार को लेकर गोविंदपुर की तरफ जा रहा था. सुगीयाडीह के पास ट्रेकर व कार में टक्कर हो गयी. कार चालक घटना के बाद भाग निकला.
बाइक सवार को कुचला : इधर रविवार की देर रात श्रमिक चौक के पास एक अज्ञात वाहन ने मोटरसाइकिल सवार रॉनी को बुरी तरह कुचल दिया. उसे पीएमसीएच ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. रॉनी लुबी सकरुलर रोड का रहने वाला था. देर रात को वह स्टेशन से घर लौट रहा था.