02 बोक बोकारो. बोकारो विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश महतो ने बुधवार को मोटर साइकिल जुलूस निकाल कर बालीडीह, नरकेरा, करहरिया, जरीडीह, कटका, धर्मपुरा, झोपरो, बनसिमली, श्यामपुर, चैनपुर, गुडगुडी सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. साथ ही नुक्कड़ सभा की. राजेश ने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा : झारखंड का 14 वर्ष पूरा होने के बाद भी विस्थापित गांवों का विकास नहीं हो पाया है. मेरे पिताजी अकलू राम महतो ने बीएसएल में सैकड़ों विस्थापितों को नियोजन दिलाये थे, वे अधिकांश विस्थापित कर्मचारी सेवानिवृत्त हो चुके हैं. उन्होंने कहा : विस्थापितों की स्थिति आये दिन खराब हो रही है. इसलिए सभी विस्थापित गाजर छाप पर बटन दबा कर विजय बनायें, ताकि विस्थापितों का अस्तित्व बचा रहे. अगर मेरी जीत हुई, तो विस्थापित गांवों का विकास किया जायेगा. दौरा में राजन मंडल, धीरेन, गुहीराम गोस्वामी, हराधन गोस्वामी, देव प्रकाश सिंह, सिराजउद्दीन अंसारी, कार्तिक मांझी आदि उपस्थित थे. इधर, पूर्व मंत्री अकलू राम महतो ने अपने पुत्र राजेश महतो के पक्ष में चास के दर्जनों गली -मुहल्लों में जनसंपर्क अभियान चलाया. लोगों से समर्थन मांगा. कहा : मेरे कार्य काल में जो चास का विकास हुआ है. झारखंड स्थापना के बाद आज तक नहीं हुआ. नेता ने सिर्फ जनता को धोखा दिया है. उन्होंने मतदाताओं से गाजर छाप पर बटन दबा कर राजेश महतो को जिताने का अनुरोध किया.
विस्थापित गांवों का होगा विकास : राजेश
02 बोक बोकारो. बोकारो विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी राजेश महतो ने बुधवार को मोटर साइकिल जुलूस निकाल कर बालीडीह, नरकेरा, करहरिया, जरीडीह, कटका, धर्मपुरा, झोपरो, बनसिमली, श्यामपुर, चैनपुर, गुडगुडी सहित दर्जनों गांवों का दौरा किया. साथ ही नुक्कड़ सभा की. राजेश ने लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की. कहा : […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement