धनबाद: बेंगलुरु में 27 से 31 दिसंबर तक होने वाली 22 वीं बाल विज्ञान कांग्रेस के लिए 16 सदस्यीय झारखंड टीम की घोषणा कर दी गयी है. इसमें धनबाद जिले के दो छात्र भी शामिल हैं. साइंस फॉर सोसाइटी धनबाद चैप्टर की ओर से सोमवार को यहां जारी सूची के अनुसार रांची में आयोजित राज्य स्तरीय बाल विज्ञान कांग्रेस के आधार पर मेधा सूची तैयार की गयी है.
सूची के अनुसार जूनियर ग्रुप (ग्रामीण) में अंकिता कुमारी संत फ्रांसिस स्कूल देवघर, गोपीनाथ बारात धनबाद पब्लिक स्कूल, गोविंदपुर, धनबाद, सूरज सिंह डीएवी पब्लिक स्कूल, सेक्टर चार, बोकारो. जूनयिर ग्रुप (शहरी) में रिंकी कुमारी अपग्रेड हाइ स्कूल, घगरा, खूंटी, सुशमा सांगा कस्तूरबा स्कूल, मुरही, खूंटी.
सीनियर (रुरल) अमृता कुमारी कस्तूरबा स्कूल मुरही, खूंटी, तपन कुमार केएन हाइ स्कूल, ईचाक, हजारीबाग, निधि देव कस्तूरबा स्कूल मनोहर, चाइबासा तथा मीना पायक रवि महतो स्मारक हाइ स्कूल, महुदा, धनबाद. सीनियर (अरबन) मेधा कृष्णन होली क्रास स्कूल, बोकारो, यश गुप्ता संत विवेका स्कूल चाईबासा, सुलाकचना कुमारी इंदिरा गांधी बालिका विद्यालय, हजारीबाग तथा सुजीत कुमार पंडित श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल, बोकारो. सभी चयनित छात्र 24 दिसंबर को धनबाद से एलप्पी एक्सप्रेस से बेंगलुरु के लिए रवाना होंगे.