अंतिम दिन 31 का वेतन रुका, संपन्न हुई सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठकसंवाददाता. धनबादसर्व शिक्षा अभियान के सिविल कार्यों की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक खालसा स्कूल, बैंक मोड़ में शनिवार को संपन्न हुई. अंतिम दिन करीब 31 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों (एचएम) का वेतन बंद हुआ. इसमें 16 एचएम को अनुपस्थित रहने के कारण एवं 15 पर लापरवाही के आरोप में कार्रवाई हुई. इससे पहले गुरुवार को 26 एवं दूसरे दिन शुक्रवार को 11 एचएम वेतन भी अनुपस्थिति एवं लापरवाही के आरोप में बंद किये गये थे. कुल 68 एचएम पर कार्रवाई की गयी है. बैठक के दौरान डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने समय पर योजनाओं को पूरा करने का निर्देश दिया. बैठक में 96 स्कूलों के एचएम को बुलाया गया था, जिसमें 116 योजनाओं की समीक्षा हुई. बैठक में एडीपीओ विजय कुमार एवं संबंधित कनीय अभियंता एवं दर्जनों प्रधानाध्यापक मौजूद थे.इनका वेतन बंदलापरवाही : निरसा स्थित बालिका मध्य विद्यालय चिरकुंडा, मवि मोराडीह, मवि पिंड्राहार, नया प्राथमिक विद्यालय बांधछुटु, नया प्रावि डुमरीजोर, प्रावि तालडांगा उर्दू, उत्क्रमित मवि गंडुआ, उमवि मल्लिकचक, उमवि यशपुर, उमवि बाजाकुरी, टुंडी स्थित कन्या प्रावि मनियाडीह, मवि नावाटांड़ एवं झरिया स्थित मवि लोदना, मवि ऊपर कांड्रा, प्रावि गोपालीचकअनुपस्थित : टुंडी स्थित नया प्रावि बेगनकोचा, नया प्रावि छतनीपहाड़ी, नया प्रावि जबरदाहा, नया प्रावि जनरापहाड़ी, नया प्रावि करनपुरा, नया प्रावि मुरालडीह, नया प्रावि नेमोरी, झरिया स्थित नया प्रावि हुसैन नगर मुंडापट्टी, निरसा स्थित नया प्रावि हिकीमराल गाराडीह, नया प्रावि खिजुरिया, प्रावि बरजोर, प्रावि कमारडीह, उमवि भुरसा सोनबाद, उमवि डोमभुई, उमवि मदनडीह, उमवि मुगमा
BREAKING NEWS
अबतक 68 स्कूलों के एचएम के वेतन बंद
अंतिम दिन 31 का वेतन रुका, संपन्न हुई सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठकसंवाददाता. धनबादसर्व शिक्षा अभियान के सिविल कार्यों की तीन दिवसीय समीक्षा बैठक खालसा स्कूल, बैंक मोड़ में शनिवार को संपन्न हुई. अंतिम दिन करीब 31 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों (एचएम) का वेतन बंद हुआ. इसमें 16 एचएम को अनुपस्थित रहने के कारण एवं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement