धनबाद: कोर्ट मोड़ स्थित पीएमसीएच में पिछले 15 दिनों से लावारिस हालत में पड़े मरीज को जिला प्रशासन रिनपास भेजेगा. ट्रेन से गिरने के बाद उसकी दिमागी हालत बिगड़ चुकी है. इस संबंध में पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ अरुण कुमार ने उपायुक्त को पत्र लिखा था.
डीसी के निर्देश पर मंगलवार को एक कर्मी अस्पताल पहुंचा और पूरी जानकारी ली. गोमो रेल थाना क्षेत्र में ट्रेन से गिरा 25 वर्षीय युवक को जीआरपी ने लाकर भरती कराया था. मरीज कुछ भी नहीं बोल पा रहा है. कभी-कभार होश में आता है, लेकिन पूछने पर चिकित्सकों को कुछ भी नहीं बता पा रहा है.
कोर्ट मोड़ में भी दो साल से दो मरीज भरती : उधर, कोर्ट मोड़ स्थित पीएमसीएच की दूसरी मंजिल पर एक पुरुष व एक महिला मरीज पिछले दो साल से भरती हैं, जिसकी दिमागी हालत खराब है. महिला कभी लेटी व बैठी रहती है. आने-जाने वालों को टुकूर-टुकूर निहारती रहती है. जबकि पुरुष हमेशा जोर-जोर से बोलता रहता है. जिससे वार्ड में भरती महिला मरीजों व उनके परिजनों को काफी परेशानी होती है.