14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएस कार्यालय में पेंटावैलेंट टीका पर कार्यशाला

29 बोक 20 – जानकारी देते डॉ केके सिन्हा व उपस्थित विभिन्न अस्पतालों के एमओ आइसी बोकारो. सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में शनिवार को पेंटावैलेंट टीका पर कार्यशाला हुई. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ एसबीपी सिंह व एसीएमओ डॉ सुनील उरांव ने किया. अध्यक्षता डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद ने की. मुख्य प्रशिक्षक डीआरसीएचओ डॉ केके […]

29 बोक 20 – जानकारी देते डॉ केके सिन्हा व उपस्थित विभिन्न अस्पतालों के एमओ आइसी बोकारो. सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में शनिवार को पेंटावैलेंट टीका पर कार्यशाला हुई. उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ एसबीपी सिंह व एसीएमओ डॉ सुनील उरांव ने किया. अध्यक्षता डीएस डॉ अर्जुन प्रसाद ने की. मुख्य प्रशिक्षक डीआरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डब्लूएचओ के डॉ नसीम, एमओ आइसी चास डॉ एनपी सिंह, नावाडीह डॉ बी सिंह मौजूद थे. प्रशिक्षकों ने बताया : बचपन में होने वाली बीमारियों की रोकथाम के लिए टीकाकरण सबसे ज्यादा प्रभावी तरीका है. इसे और भी प्रभावी बनाने के लिए पेंटावैलेंट टीका का उपयोग किया जायेगा. यह टीका छह सप्ताह से अधिक और एक वर्ष से कम उम्र के शिशु को लगाया जा सकता है. इसके अलावा प्रशिक्षकों ने सभी मौजूद एमओ आइसी को टीका के रख रखाव व टीका कारण की जानकारी दी. मौके पर डीएमओ एके पोद्दार, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डॉ एचडी सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार, डीडीएम कुमारी कंचन, डीपीसी मनीष कुमार, डीएएम अमित कुमार, महामारी नियंत्रक विशेषज्ञ पवन कुमार श्रीवास्तव, प्रोएमआइएस अभय कुमार बंटी, आरती मिश्रा, उर्मिला कुमारी, ज्योतिका के अलावे सभी एमओ आइसी व मेडिकल ऑफिसर आदि मौजूद थे. नौ का अनुदान स्वीकृतबोकारो. उपायुक्त उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में डीसी कार्यालय में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई. इसमें असाध्य रोगों से पीडि़त नौ लोगों को अनुदान देने पर चर्चा की गयी. विचार विमर्श के बाद सभी असाध्य रोग से पीडि़त नौ लोगों के अनुदान को स्वीकृत किया गया. मौके पर सीएस डॉ एसबीपी सिंह, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, डीएमओ एके पोद्दार, डीएलओ डॉ राजश्री रानी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें