धनबाद : डीवीसी के पाथरडीह-पीएमसीएच 33 केवीए लाइन ब्रेक डाउन होने के कारण आठ घंटे तक सरायढेला क्षेत्र में बिजली गुल रही. ऊर्जा विभाग के कार्यपालक अभियंता अशोक कुमार ने बताया कि डीवीसी के कारण सुबह में आठ से 10 बजे शेडिंग और उसके बाद ब्रेक डाउन होने के कारण दिन के एक बजे से 3.45 तक एवं शाम में 5.30 से रात 8.30 तक बिजली गुल रही.
इधर सरायढेला के कनीय अभियंता चंदन कुमार ने बताया कि ब्रेक डाउन ठीक नहीं होने के कारण हीरापुर से रात 8.30 बजे बिजली दी गयी. बताया कि जब तक पाथरडीह वाली लाइन ठीक नहीं होती है तो तब तक हीरापुर से ही बिजली रोटेशन के आधार पर दी जायेगी. इसका प्रभाव सरायढेला, कोला कुसुमा, सहयोगी लगर, कार्मिक नगर, विकास नगर, पीएमसीएच, मुरली नगर न्यू बैंक कॉलोनी सहित अन्य क्षेत्रों में पड़ा.
अन्य क्षेत्रों में भी आंखमिचौनी : इधर हीरापुर, धैया क्षेत्र में भी चार घंटे के अलावा बीच-बीच में बिजली की आवाजाही लगी रही. दिन में आठ से दस के बाद भी 11 बजे 25 मिनट के लिए फिर 1.50 से 2.15 तक फिर तीन बजे आधे घंटे के लिए लाइन कटी रही.
पांच जगहों पर नहीं हुई जलापूर्ति : शहर के पांच जलमीनार से शाम को जलापूर्ति नहीं हुई. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता सोमेश्वर मिश्रा ने बताया कि सुबह में सभी जगहों पर जलापूर्ति हुई. लेकिन गोल्फ ग्राउंड, पुलिस लाइन, गांधी नगर, धनसार एवं स्टील गेट में जलापूर्ति नहीं हुई.