17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान बचा कर मायके आयी प्रीति

भौंरा: मेहंदी का रंग फीका होने से पहले ही भौंरा दुर्गा मंदिर की प्रीति श्रीवास्तव की शादी टूट गयी. प्रीति ने अपने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. कहा है कि प्रताड़ना से जान बचा कर वह शादी के 17 वें दिन ही अपने मायके भाग आयी. इस संबंध में भौंरा ओपी में […]

भौंरा: मेहंदी का रंग फीका होने से पहले ही भौंरा दुर्गा मंदिर की प्रीति श्रीवास्तव की शादी टूट गयी. प्रीति ने अपने ससुरालवालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है. कहा है कि प्रताड़ना से जान बचा कर वह शादी के 17 वें दिन ही अपने मायके भाग आयी. इस संबंध में भौंरा ओपी में केस दर्ज होने के 58 दिनों के बाद भी ससुराल वालों की गिरफ्तारी नहीं होने से प्रीति व उसके परिजन पुलिस से खफा हैं. उन्हें सिंदरी डीएसपी चंदन कुमार सिन्हा से न्याय की उम्मीद है.

क्या है मामला : भौंरा ओपी में दर्ज प्राथमिकी के अनुसार भौंरा दुर्गा मंदिर निवासी राम अवतार श्रीवास्तव की पुत्री प्रीति की शादी 17 मई 2013 को महुदा थाना क्षेत्र की भुरुंगिया कोलियरी निवासी स्व हीरा लाल श्रीवास्तव के पुत्र अरुण कुमार सिन्हा से हुई थी.

अरुण कोयला भवन में भू-संपदा विभाग के कर्मी हैं. विवाह में लड़की के पिता ने सामथ्र्य के अनुसार दान दहेज भी दिया. इसके बावजूद शादी के दो दिनों बाद ही पति अरुण श्रीवास्तव, सास उमावती देवी, जेठ संजय कुमार श्रीवास्तव व अजय कुमार श्रीवास्तव मिल कर दो लाख रुपये कैश व एक स्विफ्ट कार मांगने लगे. नहीं देने पर प्रीति के साथ गाली गलौज व मारपीट शुरू हो गयी. खाना भी बंद कर दिया.

एक दिन पति प्रीति को कोयला भवन स्थित कंपनी आवास संख्या-ए-2/92 ले गया. वहां उसे कमरे में बंद कर पति दिन भर बाहर रहता था. शराब पीकर रात में दहेज की मांग कर पिटाई करता था. चार जून को मौका पाकर प्रीति वहां से भाग कर अपने मायके आ गयी. उसने परिजनों को बताया कि सास ने छोलनी से उसके हाथ जला दिये. साथ ही जबरन उसके गहने भी छीन लिये. प्रीति का आरोप है कि उसका पति का कोयला भवन में ही एक युवती से अवैध संबंध है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें