धनबाद : जामताड़ा एसपी नागेंद्र चौधरी के साला राहुल देव के धैया खटाल स्थित बंद घर में बुधवार को चोरी करते हुए दो बच्चे पकड़े गये. लोगों ने उन्हें पीटने के बाद धनबाद थाना के हवाले कर दिया. इस संबंध में केयर टेकर शोषण चौधरी ने धनबाद थाना में चोरी के प्रयास की शिकायत की है.
आवेदन में बताया गया है कि घर के मालिक राहुल देव मुंबई में भारत पेट्रोलियम में काम करते है. यहां पर घर बना कर छोड़ दिया है. सारा परिवार वहीं रहता है. घर की देख भाल के लिए चाबी मुझे दी गयी है. बुधवार की सुबह मैं मॉर्निंग वॉक कर ताला खोल घर के अंदर घुसा तो घर के अंदर से सामान गिरने की आवाज आने लगी.
घर के अंदर गया तो देखा की तीन किशोर वय के लड़के अंदर में घुसे हुए हैं. पकड़ने की कोशिश की तो एक भागने में सफल रहा, जबकि दो नाबालिग पकड़ा गया. इन लोगों ने घर के अंदर रखे स्टेप्लाइजर, एक्वागार्ड व अन्य सामान को तोड़ दिया था, जबकि कई सामान लेकर भागने के चक्कर में थे.
बच्चों ने बताया कि वे वेंटिलेटर के माध्यम से घर में घुसे थे. उनके साथ दो युवक और थे. सभी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के वासेपुर के रहने वाले हैं.