केंदुआ. केंदुआडीह थाना क्षेत्र कुस्तौर तीन नंबर ठाकुरबारी निवासी छोटेलाल पांडेय के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने मंगलवार की रात नकद दस हजार रुपये समेत हजारों के गहने व बरतन चुरा लिये. चोरी गये सामानों में दस हजार का बरतन, मंगटीका, झुमका, हाथ का बाला, सोने का चैन, पायल आदि शामिल है. श्री पांडेय की पत्नी लखी देवी की शिकायत पर केंदुआडीह थाना में मामला दर्ज किया गया है. आवेदन में लिखा है कि घटना की रात वह दूसरे घर में अपने पुत्र के साथ सोने चली गयी थी. बुधवार को सुबह छह बजे नींद खुलने पर ताला टूटा हुआ पाया. केंदुआडीह पुलिस ने मामले की छानबीन कर रही है. सात ट्रिपल लोड बाइक का चालान केंदुआ. केंदुआडीह थानेदार आरके यादव ने बुधवार को अचानक केंदुआ पुल पर सुबह नौ बजे सात ट्रिपल लोड बाइक सवार को पकड़ चालान काट दिया. बाइक सवारों को छूड़ाने के लिए पैरवीकारों ने थाने में पैरवी करनी चाही, लेकिन थानेदार ने किसी की एक न सुनी. थानेदार ने बताया कि अभियान जारी रहेगी, तभी लोग सुधरेंगे.
BREAKING NEWS
ताला तोड़ घर से हजारों की संपत्ति चोरी
केंदुआ. केंदुआडीह थाना क्षेत्र कुस्तौर तीन नंबर ठाकुरबारी निवासी छोटेलाल पांडेय के घर का ताला तोड़ कर चोरों ने मंगलवार की रात नकद दस हजार रुपये समेत हजारों के गहने व बरतन चुरा लिये. चोरी गये सामानों में दस हजार का बरतन, मंगटीका, झुमका, हाथ का बाला, सोने का चैन, पायल आदि शामिल है. श्री […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement