धनबाद: एसएसएलएनटी महिला कॉलेज के चतुर्थ वर्गीय कर्मी अमलान टोप्पनो को प्राचार्या की शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार को हिरासत में ले लिया है. कर्मी पर आरोप है कि उसने शराब के नशे में कॉलेज परिसर में डय़ूटी के दौरान छात्राओं के साथ र्दुव्यवहार किया तो छात्राओं ने संयुक्त हस्ताक्षरित शिकायत प्राचार्य को दी है. अनुकंपा पर अमलान की नौकरी कॉलेज में दो साल पहले हुई है. उसकी मां शांति टोप्पनो कॉलेज में लेखा विभाग में सेवारत थी.
क्या हुई घटना : बुधवार पार्ट वन के नामांकन फॉर्म के लिए कॉलेज परिसर में छात्राओं की लंबी कतार लगी थी. शराब की नशे में धुत उक्त कर्मी वहां पहुंचा और छात्राओं का हाथ पकड़ कर कतार ठीक कराने लगा. इससे छात्राएं आक्रोशित हो गयीं और प्राचार्य से लिखित शिकायत की.
मामला अभी विचाराधीन ही था कि उक्त कर्मी गुरुवार को फिर नशे की हालत में उक्त कर्मी कॉलेज आया और काम न कर काउंटर पर खड़ा हो गया. ऐसे में फॉर्म जमा न होने से छात्राएं परेशान हो उठीं. प्राचार्य के डांटने पर भी उक्त कर्मी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो प्राचार्या ने विभावि रजिस्ट्रार से उसकी शिकायत की. फिर प्राचार्या ने थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
पहले भी ऐसी हरकत : उक्त कर्मी की यह पहली घटना नहीं है. गत वर्ष इसी प्रकार की हरकत पर प्राचार्या ने उसका वेतन रोक दिया था. उसने प्राचार्या के खिलाफ कॉलेज गेट पर भूख हड़ताल शुरू कर दी थी. बाद में प्राचार्य को उसका वेतन भुगतान करना पड़ा.