Dhanbad News: सेंट्रल प्वाइंट मॉल समेत 156 उपभोक्ताओं का 2.75 करोड़ टैक्स बकाया
Dhanbad News: निगम ने जारी किया तीसरा नोटिस, सात दिनों के अंदर बकाया भुगतान नहीं करने पर फ्रीज होगा खाता.
Dhanbad News: निगम ने जारी किया तीसरा नोटिस, सात दिनों के अंदर बकाया भुगतान नहीं करने पर फ्रीज होगा खाता.
Dhanbad News: धनबाद नगर निगम ने सेंट्रल प्वाइंट मॉल समेत 156 उपभोक्ताओं को नोटिस जारी किया है. उनपर नगर निगम का 2.75 करोड़ रुपये टैक्स बकाया है. नगर निगम ने यह तीसरा नोटिस संबंधित उपभोक्ताओं को जारी किया है. नोटिस में कहा गया है कि समय अवधि के अंदर टैक्स का भुगतान करें अन्यथा खाता फ्रीज किया जायेगा. नगर निगम की इस कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है.50 हजार होल्डिंग धारक नियमित देते हैं टैक्स
नगर निगम के अधिकारी के मुताबिक निगम क्षेत्र में 85 हजार प्रोपर्टी का होल्डिंग नंबर है. इसमें लगभग 50 हजार होल्डिंग धारक नियमित टैक्स देते हैं. जो उपभोक्ता टैक्स नहीं दे रहे हैं, उनके खिलाफ झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी. 156 उपभोक्ताओं को तीसरा नोटिस जारी कर दिया गया है. अब उनका खाता फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू की जायेगी. 156 उपभोक्ताओं में बैंक मोड़ स्थित सेंटर प्वाइंट मॉल का 2016 से टैक्स बकाया चल रहा है. इसके अलावा कई स्कूल, होटल, बिल्डर सहित बड़े बकायेदारों को नोटिस जारी किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
