10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झरिया में संजीव और नीरज समर्थक भिड़े, स्थिति तनावपूर्ण

झरिया: कतरास मोड़ स्थित जनता मजदूर संघ (जमसं) कार्यालय के समक्ष रविवार की रात कांग्रेस प्रत्याशी नीरज सिंह व भाजपा प्रत्याशी संजीव सिंह के समर्थक भिड़ गये. दोनों पक्षों में गाली गलौज व मारपीट हुई. इस दौरान लव सिंह, प्रीतम सिंह व अरविंद सिंह घायल हुए. कांग्रेस प्रत्याशी नीरज सिंह व उनके समर्थक झरिया थाना […]

झरिया: कतरास मोड़ स्थित जनता मजदूर संघ (जमसं) कार्यालय के समक्ष रविवार की रात कांग्रेस प्रत्याशी नीरज सिंह व भाजपा प्रत्याशी संजीव सिंह के समर्थक भिड़ गये. दोनों पक्षों में गाली गलौज व मारपीट हुई. इस दौरान लव सिंह, प्रीतम सिंह व अरविंद सिंह घायल हुए.

कांग्रेस प्रत्याशी नीरज सिंह व उनके समर्थक झरिया थाना पहुंचे और घटना की लिखित शिकायत की. सूचना पा कर सिंदरी अंचल के डीएसपी रामाशंकर सिंह झरिया थाना पहुंचे. उन्होंने आरोपी रंजय सिंह को तत्काल गिरफ्तार करने का आदेश दिया. कहा कि वह कई मामलों का आरोपी है. शेष लोगों पर जांच के बाद कार्रवाई होगी.

संजीव, सिद्धार्थ गौतम समेत अन्य पर हमले का आरोप

कांग्रेस समर्थक लव सिंह (पिता रामेश्वर सिंह) ने अपनी लिखित शिकायत में कहा है कि मेरे मोबाइल संख्या 8969197509 पर मोबाइल संख्या 8252457681 से हमेशा गाली गलौज की जाती है. भाजपा के पक्ष में प्रचार नहीं करने पर बुरे परिणाम की धमकी दी जाती है. रविवार को मेरे सिंह नगर स्थित आवास पर शाम 6 .10 बजे रंजय सिंह , प्रताप सिंह, संजय सिंह, राजेश राम आये तथा पिस्तौल का भय दिखा कर जमसं कार्यालय कतरास मोड़ ले गये. वहां कार्यालय के गेट पर संजीव सिंह सहित 20-25 लोग थे. संजीव ने पिस्टल निकाल कर मेरे सिर व छाती पर वार किया तो मैं नीचे गिर गया. तब सिद्धार्थ गौतम मेरी छाती पर चढ़ गया और जान मारने की नीयत से गला दबाने लगा. इसी बीच प्रीतम सिंह, दीपक समेत अन्य लोगों ने मुङो बचाया. उठ कर मैं भागने लगा. तब संजीव सिंह व रंजय सिंह अपने हाथ में लिये पिस्तौल से मुझ पर गोली चलाने लगे. मेरे सिर के बगल से गोली निकल गयी. मारपीट के दौरान मेरे गले से सोने की चैन व पॉकेट से 45 हजार रुपये राजेश राम ने छीन लिया. बचाने आये प्रीतम सिंह, दीपक, प्रमोद को भी मारपीट कर चोटिल कर दिया. बाद में मारपीट में घायल लव सिंह ने पत्रकारों से कहा कि इस घटना के बावजूद वह नीरज सिंह के साथ ही रहेंगे. उनके पिता वर्षो तक सिंह मैंशन के साथ रहे. लेकिन बदले में हमें सम्मान नहीं मिला.

घर का मामला, सुलझा लेंगे : संजीव

भाजपा प्रत्याशी संजीव सिंह ने मारपीट से इनकार करते हुए कहा कि रामेश्वर सिंह से उनके परिवार का 50 वर्षो से संबंध है. लगता है कहीं न कहीं उनके (रामेश्वर सिंह) सम्मान को ठेस लगी है. इसलिए उनके पुत्र आक्रोश में जमसं कार्यालय पहुंचे थे. घर का मामला है. जल्द ही पारिवारिक बैठक कर इसे सुलझा लिया जायेगा.

घर में तो गीदड़ भी शेर : नीरज

कांग्रेस प्रत्याशी नीरज सिंह ने कहा : अपने घर में तो गीदड़ भी शेर होते हैं. मारपीट करने का इतना ही शौक है तो कह कर बुलाते. धोखे से बुला कर ऐसे लोगों से मारपीट की गयी, जो वर्षो से मैंशन वालों के साथ रहा है. कायरतापूर्ण हमले से मेरे समर्थकों को डराया नहीं जा सकता. विरोधी अपनी खिसकती जमीन से बौखला गये हैं.

संजीव का इनकार, लगाया ऑफिस में उत्पात का आरोप

भाजपा प्रत्याशी संजीव सिंह ने रविवार की रात झरिया थाना में दिये लिखित आवेदन में कहा कि असामाजिक तत्वों ने मेरे कार्यालय में घुस कर उत्पात मचाया. लव सिंह ने मेरे विरुद्ध जो शिकायत की है, वह निराधार व झूठा है. मुङो फंसाने की कोशिश की गयी है. आवेदन के अनुसार आज 23 नवंबर को झरिया विधान सभा क्षेत्र में जनसंपर्क चला रहा था. मेरे साथ जिला मंत्री शैलेश सिंह, प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव सहित अन्य थे. कार्यक्रम में 16 बजे रेलवे इंस्टीच्यूट, जामाडोबा चार नंबर पाथरबंगला जनसंपर्क करते हुए 17 बजे प्रेस कांफ्रेंस स्थल शिमला बहाल पहुंचा. वहां विभिन्न प्रेसों के संवाददाता मौजूद थे. प्रेस वार्ता के दौरान ही एक संवाददाता ने बताया कि आपके कतरास मोड़ स्थित कार्यालय में असामाजिक तत्वों द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है. प्रेस कांफ्रेंस समाप्त कर 19 बजे कार्यालय आया. तो पता चला कि लव सिंह, कुश सिंह , प्रमोद सिंह, प्रीतम सिंह, आनंद सिंह सभी पिता रामेश्वर सिंह सिंहनगर झरिया धनबाद , दिवाकर सिंह , पंकज तिवारी, कुलदीप यादव, साकीर, शेखर तिवारी, मिथिलेश सिंह, गुड्ड सिंह, कारू पांडेय, अजीम, अवध सिंह, रामबाबू धिकार व अपने 20 -25 साथियों के साथ पिस्तौल गोली से लैस होकर कार्यालय में घुस आये. गाली गलौज करते हुए मेरी मां के साथ घटना घटित की गयी. उन्होंने कहा कि प्रेस कांफ्रेंस के समय व्यावहारिक कैमरा , वीडियोग्राफी व मेरे मोबाइल नंबर 9835187777, 9204707070 के लोकेशन से घटना का सत्यापन किया जा सकता है. श्री सिंह ने झरिया थानेदार व डीएसपी से उचित कार्रवाई की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें