पुटकी: मोबाइल पर हुई नोक-झोंक के बाद बेकाबू प्रेमिका ने शनिवार की देर रात अपने शादीशुदा पूर्व प्रेमी के घर हमले की नीयत से धावा बोला.
परिजनों के जाग जाने के कारण एक बड़ी घटना टल गयी. प्रेमिका अपने साथ एक भुजाली, एक चाकू एवं बेहोशी की एक सूई की सीरिंज लेकर आयी थी. परिजनों ने प्रेमिका और उसके साथ आये एक 30 वर्षीय युवक को पुटकी पुलिस के हवाले कर दिया. घटना पुटकी थाना क्षेत्र के अरलगड़िया की है. भौंरा ओपी अंतर्गत लोवर डुंगरी की 19 वर्षीया युवती के अनुसार अरलगड़िया बस्ती के एक युवक के साथ करीब ढाई वर्ष से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था. 27 फरवरी 2014 को देवघर मंदिर में शिवरात्रि के दिन प्रेमी ने उसकी मांग में सिंदूर भी डाला था. बाद में पता चला कि प्रेमी शादीशुदा है तथा एक बच्ची का बाप है.
प्रेमिका के परिजनों को इसकी भनक लगते आनन-फानन में एक युवक से सात जुलाई 14 को उसकी शादी करा दी. प्रेमिका के अनुसार बावजूद इसके प्रेमी ने धोखे से उसकी मां से नये मोबाइल का नंबर प्राप्त कर लिया. आये दिन उसे एवं उसके पति को फोन कर परेशान कर रहा था.
शनिवार की रात भी मोबाइल पर काफी नोक-झोंक हुई और वह आपे से बाहर आकर अरलगड़िया पहुंच गयी. पुटकी थाना में रविवार को करीब पांच घंटे तक हाइ वोल्टेज ड्रामा के बाद दोनों परिजनों के बीच समझौता के पश्चात प्रेमिका अपनी मां के साथ डुंगरी चली गयी. प्रेमिका वर्तमान समय में अपने मायके में ही रहती है, जो धनबाद एसएसएलएनटी कॉलेज में बी कॉम पार्ट वन की छात्र है. इधर, प्रेमिका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवक कोलकाता में है, जो किसी प्रतियोगिता की परीक्षा देने गया है.