7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इनक्लिवमेंट फेसिलिटी से जुड़ी पीके राय की इ-लाइब्रेरी

धनबाद: पीके राय कॉलेज की इ- लाइब्रेरी इनक्लिवमेंट फेसिलिटी से जुट गयी है. विभावि का यह पहला कॉलेज है, जहां यह सुविधा बहाल है. नैक एक्रिडिटेशन की तैयारी के तहत कॉलेज ने अपने यहां यह सुविधा बहाल की है. इस सुविधा इ-लाइब्रेरी से जुड़ जाने से स्टूडेंट्स व टीचर्स दोनों में खुशी का माहौल है. […]

धनबाद: पीके राय कॉलेज की इ- लाइब्रेरी इनक्लिवमेंट फेसिलिटी से जुट गयी है. विभावि का यह पहला कॉलेज है, जहां यह सुविधा बहाल है. नैक एक्रिडिटेशन की तैयारी के तहत कॉलेज ने अपने यहां यह सुविधा बहाल की है. इस सुविधा इ-लाइब्रेरी से जुड़ जाने से स्टूडेंट्स व टीचर्स दोनों में खुशी का माहौल है.

क्या होगा लाभ : पीके राय कॉलेज की इ-लाइब्रेरी में इनक्लिवमेंटबहाल हो जाने पर अब छात्र-छात्रएं इस लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों के अलावा देश के दूसरे प्रसिद्ध व बड़े लाइब्रेरी की साइट खोल कर वहां उपलब्ध बुक्स व जर्नल ऑनलाइन पढ़ सकेंगे. इससे स्टूडेंट्स के साथ-साथ शिक्षकों को भी प्रोजेक्ट व रिसर्च वर्क में मदद मिलेगी.

लाइब्रेरी में कितनी पुस्तक : आधुनिकीकरण के तहत पीके राय की ई-लाइब्रेरी में साढ़े दस हजार से ऊपर पुस्तकें उपलब्ध हैं. पुस्तकों को खोजने के लिए माथा-पच्ची भी नहीं करनी होगी, क्योंकि सारी पुस्तकें कंप्यूटरीकृत लिस्ट के अनुरूप व्यवस्थित हैं. बस कंप्यूटर स्क्रीन पर माउस क्लिक करना है, मनचाही पुस्तकें कहां हैं देख कर आसानी से निकाल सकते हैं. लाइब्रेरी में उपलब्ध पुस्तकों के अलावा सभी संकाय के विभिन्न विभागों में प्रति विभाग चार से पांच सौ पुस्तकें उपलब्ध हैं.

छात्र व टीचर्स को मिलेगा लाभ : प्राचार्य

प्राचार्य डॉ डीके वर्मा ने बताया कि इनक्लिवमेंट फेसिलिटी तो कॉलेज में पहले से ही बहाल करा दी गयी थी, लेकिन इ-लाइब्रेरी न होने के कारण इसका लाभ सभी नहीं उठा पाते थे. अब उसे इ-लाइब्रेरी से कनेक्ट कर दिया गया है, ताकि सभी को इसका सहज लाभ मिल सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें