धनबाद: विभावि के कॉलेजों में खुलेगी एनएसएस की दस अतिरिक्त इकाइयां. कुलपति डॉ.आरएन भगत की अध्यक्षता में रविवार एनएसएस सलाहकार समिति की हजारीबाग में हुई बैठक यह निर्णय लिया गया है. बैठक में एनएसएस से संबंधित कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई.
धनबाद में कहां : एसएसएलएनटी महिला कॉलेज तथा बीएसएस महिला कॉलेज में एक-एक अतिरिक्त इकाई खुलना पहले से प्रस्तावित है.
अन्य किन मुद्दों पर चर्चा : बैठक में यह तय हुआ कि 24 सितंबर को एनएसएस की स्थापना दिवस सभी इकाइयों में मनायी जायेगी. उस दिन पौधा रोपण का कार्यक्रम चलाया जायेगा. बैठक में इस बात पर आपत्ति जतायी गयी कि एनएसएस द्वारा घोषित विशेष कार्यक्रम कई इकाइयों में नहीं मनायी जाती ना हीं उसमें दिलचस्पी लिया जाता है. बैठक में यह चेतावनी दी गयी कि जो इकाई में घोषित विशेष कार्यक्रम नहीं आयोजित होगा उस इकाइयों को पॉकेट मनी नहीं दी जायेगी तथा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी .
क्या है सदस्य बनने का फायदा : एनएसएस की सदस्यता लेकर उसमें सक्रिय भागीदारी लेने वाले छात्रों को कॉलेजों में नामांकन लेने, स्कॉलरशिप मिलने में प्राथमिकता मिलती है . साथ हीं समाज कल्याण के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले सदस्यों एनएसएस की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया जाता है.