14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिवाइडर पर चढ़ी कार उतारने को लिये पैसे

मुफ्त में मदद नहीं!धनबाद. बाजारवाद ने लोगों के विचार बदल दिये हैं. अब लोग मुफ्त में किसी की मदद भी नहीं करते. और जब मददगार पुलिसवाला हो तो फिर क्या कहने. मंगलवार को हीरापुर हटिया मोड़ के पास एक महिला की कार असंतुलित हो कर डिवाइडर पर चढ़ गयी. घनी आबादी होने के कारण जाम […]

मुफ्त में मदद नहीं!धनबाद. बाजारवाद ने लोगों के विचार बदल दिये हैं. अब लोग मुफ्त में किसी की मदद भी नहीं करते. और जब मददगार पुलिसवाला हो तो फिर क्या कहने. मंगलवार को हीरापुर हटिया मोड़ के पास एक महिला की कार असंतुलित हो कर डिवाइडर पर चढ़ गयी. घनी आबादी होने के कारण जाम लग गया. पहले तो कुछ उत्साही युवकों ने जोर लगाया, लेकिन कार टस से मस नहीं हुई. पुलिस वाले पहुंचे. महिला ने डिवाइडर से कार उतारने की अपील की. कहा कि सामने एक कुत्ता आ गया था, इस वजह से संतुलन खो गया. महिला की अपील पर पुलिस वाले ने रख दी शर्त, कहा : पैसे लगेंगे. महिला ने भी हामी भर दी. पुलिस ने अगल-बगल के मुरगा-मछली वाले दुकानदारों को बुलाया. पुलिस ने महिला से तीन सौ रुपये लिये. दो सौ रुपये कार हटाने वालों को दे दिये. एक सौ रुपये अपनी जेब में रख लिये. सबने मिलकर जोर लगाया. कार नीचे उतर गयी. महिला कार लेकर रवाना हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें