10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेल परीक्षा फर्जीवाड़ा में दो गये जेल

धनबाद. रेलवे ग्रुप डी की बहाली में फर्जीवाड़ा मामले में आवेदक और उसके बदले परीक्षा में शामिल युवक को सोमवार को जेल भेज दिया गया. रविवार को पीके राय कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए बिहार मुंगेर के मुफस्लि थाना अंतर्गत दरियापुर निवासी उमेश पासवान के पुत्र सुदेश पासवान को पुलिस ने […]

धनबाद. रेलवे ग्रुप डी की बहाली में फर्जीवाड़ा मामले में आवेदक और उसके बदले परीक्षा में शामिल युवक को सोमवार को जेल भेज दिया गया. रविवार को पीके राय कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए बिहार मुंगेर के मुफस्लि थाना अंतर्गत दरियापुर निवासी उमेश पासवान के पुत्र सुदेश पासवान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. बाद में आवेदक भागलपुर श्रीरामपुर निवासी मनीष कुमार यादव भी पकड़ा गया. सुदेश आवेदक मनीष के स्थान पर परीक्षा दे रहा था. कल सुदेश अपना नाम सुरेश यादव व पिता का नाम पितांबर बता रहा था. ऐसे हुई आवेदक की गिरफ्तारीसुदेश की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मनीष धनबाद स्टेशन पहुंच गया. रात में वह स्टेशन पर ही घूम रहा था. पुलिस ने सुदेश का मोबाइल फोन जैसे ही ऑन किया, वैसे ही मनीष ने सुदेश से बात करने के लिए फोन कर दिया. पुलिस ने फोन उठाया और उससे बात की. मनीष को पुलिस ने बहला फुसला कर सरायढेला थाना बुलाया और उसे भी हिरासत में ले लिया. इस दौरान मनीष ने बताया कि सुदेश मेरा भाई नहीं है. इसने रुपया लेकर परीक्षा पास कराने का वादा किया था. इसके पहले भी वह इस तरह का काम कर चुका है. 20 हजार में हुई थी डीलमनीष गुजरात में प्राइवेट नौकरी करता है. किसी मित्र ने सुदेश का नंबर दिया. मनीष के मित्र ने बताया कि रुपया लेकर यह दूसरे का परीक्षा देता है और पास करवा देता है. मनीष ने उसके बाद सुदेश से फोन पर बात की और पास कराने का ठेका दिया. सुदेश ने 20 हजार रुपया एडवांस लिया. पास होने के बाद 30 हजार रुपया और देने का वादा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें