13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शुरू

तैयार होगा झारखंड की 63 सीटों का रोडमैपअपने दम पर झारखंड की सत्ता में आने के संकल्प के साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार से झरिया स्थित अग्रवाल धर्मशाला में बनाये गये दीन दयाल उपाध्याय सभागार में शुरू हुई. पहले दिन देश एवं राज्य के आर्थिक व राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई […]

तैयार होगा झारखंड की 63 सीटों का रोडमैप
अपने दम पर झारखंड की सत्ता में आने के संकल्प के साथ भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक शनिवार से झरिया स्थित अग्रवाल धर्मशाला में बनाये गये दीन दयाल उपाध्याय सभागार में शुरू हुई.

पहले दिन देश एवं राज्य के आर्थिक व राजनीतिक हालात पर चर्चा हुई और कृषि प्रस्ताव पेश हुआ. साथ ही राज्य की 81 में से 63 विधानसभा सीटों का रोडमैप तैयार करने का निर्णय लिया गया. ये ऐसी सीटें हैं जिसे भाजपा या जनसंघ ने कभी भी जीता है. प्रदेश अध्यक्ष डा. रवींद्र राय की अध्यक्षता में शुरू हुई बैठक का उद्घाटन भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने किया.

श्री गडकरी ने कार्यकर्ताओं से मिशन 2014 यानी अगले आम चुनाव के लिए अभी से जुट जाने का आह्वान किया. श्री गडकरी के संबोधन से लगा कि भाजपा एक बार फिर हिंदुत्व की ओर लौटती नजर आ रही है. एक बार फिर पार्टी हिंदुत्व एवं राष्ट्रवाद के नाम पर चुनाव वैतरणी पार करने की तैयारी में है.

।। संजीव झा/सुधीर कुमार ।।
अग्रवाल धर्मशाला (झरिया)

अविभाजित बिहार में झारखंड भाजपा का गढ़ हुआ करता था. आज हालात यह हैं कि भाजपा अकेले सरकार नहीं बना पा रही.

झारखंड में पुराना जनाधार कैसे वापस हो? पहले की तरह सूबे में सीटें कैसे बढ़ें? इन सवालों के जवाब की तलाश में शनिवार से झरिया में शुरू हुई भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक के पहले दिन देर रात तक मंथन हुआ. राज्य की 81 में से 63 विधानसभा सीटों का रोडमैप तैयार करने का निर्णय लिया गया. ये ऐसी सीटें हैं जिसे भाजपा या जनसंघ ने कभी न कभी जीती हैं.

सूत्रों के अनुसार राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह ने शनिवार देर रात जिलाध्यक्षों से सुझाव लिया. इस दौरान यह तय हुआ कि जिन सीटों पर कभी भी जनसंघ या भाजपा के प्रत्याशी जीते हैं, उस पर विशेष नजर रखी जाये.

ऐसी सीटों के लिए अभी से संभावित प्रत्याशी की घोषणा नहीं, तो कम-से-कम ऐसे प्रत्याशी को संकेत देने का सुझाव दिया गया. कहा गया कि अधिकांश दल चुनाव तैयारी में जुट गये हैं. ऐसे में भाजपा को भी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए. मंडल स्तर पर पार्टी को सक्रिय बनाने का भी सुझाव आया.

इसके पूर्व निर्धारित समय से करीब ढाई घंटे लेट दोपहर 1.25 बजे पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने दीप प्रज्जवलित कर बैठक का विधिवत उद्घाटन किया. इस मौके पर बालिका विद्या मंदिर की छात्राओं ने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम प्रस्तुत की.

अकेले सत्ता में आना जरूरी : श्री गडकरी ने कहा कि झारखंड एवं केंद्र में अपने दम पर सत्ता में आने का संकल्प के साथ कार्यकर्ता क्षेत्र में जायें. बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाये. कहा कि झारखंड की कुव्यवस्था, बदहाली को बदलने के लिए भाजपा को अकेले सत्ता में आना जरूरी है.

यह कार्यकर्ता ही कर सकते हैं. उग्रवाद पर बोलते हुए कहा कि यह अब सामाजिक, आर्थिक विषमता की लड़ाई नहीं हो कर लोकतांत्रिक व्यवस्था को नेस्तनाबूद करने की लड़ाई हो गयी है. कहा कि दो सांसद से भाजपा ने कार्यकर्ताओं के बल पर ही केंद्र की सत्ता तक पहुंची थी. अब एक बार फिर पूरा देश भाजपा की ओर देख रहा है. हर क्षेत्र में चुनौतियां है, जिससे भाजपा ही निबट सकती है.

कांग्रेस ने झारखंड को लूट खंड बनाया

बैठक में अध्यक्षीय भाषण में प्रदेश अध्यक्ष डा. रवींद्र राय ने कहा है कि कांग्रेस ने झारखंड को लूट खंड बना दिया है. कांग्रेस के लिए सीधे सत्ता में आना संभव नहीं. ऐसे में बार-बार यहां राष्ट्रपति शासन लगा कर परोक्ष रूप से शासन कर रही है. साथ ही मधु कोड़ा जैसे निर्दलीय को सीएम बना कर राज्य को लूट लिया. झारखंड में पार्टी सामूहिक नेतृत्व में अगले लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव में शानदार सफलता हासिल करेगी. पार्टी का मनोबल ऊंचा है.

श्री राय ने कहा कि झारखंड में अपने बल पर पूर्ण बहुमत की सरकार भाजपा ही दे सकती है. पूरे राज्य में भाजपा का कोई विकल्प नहीं है. पिछले विधानसभा चुनाव में केवल दो प्रतिशत के मत अंतर के कारण पार्टी को एक दर्जन सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा. उन्होंने केंद्र एवं राज्य से कांग्रेस को उखाड़ फेंकने की अपील की.

विलंब से शुरू हुआ कार्यक्रम

पार्टी की बैठक निर्धारित समय से काफी विलंब से शुरू हुआ. श्री गडकरी तय समय से ढाई घंटे देर से पहुंचे. इसके चलते पहले से तय सारे सत्र विलंब से शुरू हुआ. कार्यक्रम सुबह 11 बजे शुरू होना था, लेकिन पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी अपराह्न 1.15 बजे अग्रवाल धर्मशाला पहुंचे.

करीब 1.25 बजे श्री गडकरी ने दीप प्रज्वलित कर प्रदेश कार्यसमिति बैठक का विधिवत उद्घाटन किया. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा, राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री सौदान सिंह, प्रदेश संगठन महामंत्री राजेंद्र सिंह, प्रदेश प्रभारी रमापति त्रिपाठी, हजारीबाग के सांसद यशवंत सिन्हा, धनबाद के सांसद पीएन सिंह सहित कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें