धनबाद : पुलिस कप्तान अनूप टी मैथ्यू ने कहा है कि अवैध कोल कारोबार में संलिप्त व कारोबार की रोकथाम में शिथिल थानेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी. हाल की कार्रवाई से पता चलता है कि थाना स्तर पर अवैध कोल कारोबारियों को संरक्षण मिला हुआ है. पिछले दिनों राजगंज में अवैध कोयला लदा ट्रक पकड़ा गया था.
कोयला कतरास से ही आ रहा था. मामले में कतरास व राजगंज थानेदारों को शो कॉज किया गया है. रामकनाली में शनिवार को अवैध कोल कारोबार का खुलासा हुआ है. रामकनाली ओपी प्रभारी को शो कॉज किया गया है. एसपी ने कहा कि अवैध कोल कारोबार किसी भी स्तर पर बरदाश्त नहीं किया जायेगा.