धनबाद : बाइक चोर गैंग का सरगना विवेक गोप के सहयोगी मो यकीब जावेद को शनिवार को बलियापुर पुलिस ने धर दबोचा. यकीब को धनबाद थाने के हवाले कर दिया गया है. गुप्त सूचना के आधार पर बलियापुर थानेदार हरीश पाठक ने यकीब को दबोचा. विवेक अभी धनबाद थाना की पुलिस के रिमांड पर है.
उसने अपने गैंग व नेटवर्क से जुड़े सदस्यों की पूरी जानकारी पुलिस पूछताछ में दी है. इसी आधार पर यकीब को पकड़ा गया है. यकीब ने विवेक के साथ मिलकर कई बाइक चोरी की है. चोरी की बाइक प्रदीप कुंभकार के हाथों बेची गयी है. यकीब से रात को धनबाद थाना में घंटो पूछताछ की गयी. विवेक की निशानदेही पर पुलिस ने शुक्रवार को कालूबथान से चोरी की बाइक जब्त की थी. गिरोह का सदस्य तापस अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है.