धनबाद : भूली सब स्टेशन के ट्रांसफॉर्मर में आयी गड़बड़ी के कारण भूली और आसपास के क्षेत्रों में छह घंटे बिजली गुल रही. सहायक अभियंता राजेश कुमार मंडल ने बताया कि पहले पुटकी में खराबी आयी थी.
उसे ठीक किया गया तो बादल गरजने के कारण भूली सब स्टेशन के सर्विस ट्रांसफार्मर में गड़बड़ी आ गयी. सुबह नौ बजे की कटी बिजली तीन बजे दिन में आ गयी. इसके कारण पॉलिटेक्निक और बारामुरी क्षेत्र में लाइन कटी रही.