विश्व मधुमेह दिवस पर दाग ने चलाया अभियान फोटो : प्रतीक वरीय संवाददाता, धनबादविश्व मधुमेह दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. धनबाद एक्शन ग्रुप (दाग) ने सुबह श्रमिक चौक से डीआरएम मोड़ तक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. इसमें सवा तीन सौ लोग शामिल हुए. अभियान को हरी झंडी दिखाकर डीएवी कोयलानगर के प्राचार्य डॉ केसी श्रीवास्तव ने शुरुआत की. इसमें डॉ एनके सिंह, डॉ लीना सिंह, अजय नारायण लाल, रमेश गांधी, अजीत कुमार मुख्य रूप से शामिल हुए. डॉ सिंह ने कहा कि स्वच्छता अभियान चलाने का उद्देश्य मधुमेह से बचना है. डॉ सिंह ने बताया ब्ल्यू लाइटिंग डायबिटीज का प्रतीक माना गया है. श्रमिक चौक को ब्ल्यू लाइट से सजाया गया है. इस दौरान मानव शृंखला भी बनायी गयी. लोगों को भोजन के प्रति जागरूक किया गया. मौके पर एथलीट नीतू कुमारी, गौतम महतो, अजीत महतो, विनोद यादव, भीमसेन यादव, गौतम कुमार को सम्मानित किया गया.सदर प्रांगण में प्रभातफेरी, शिविर फोटो : प्रतीकसदर प्रांगण (कोर्टमोड़) में नन कम्युनिकेबल डिजीज की ओर से मधुमेह के प्रति जागरूकता के लिए प्रभातफेरी की गयी. सिविल सर्जन डॉ एके सिन्हा ने रैली को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. सीएस डॉ सिन्हा ने कहा कि डायबिटीज के प्रति लोगों को जागरूक होने की जरूरत है. मौके पर जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉ जयंत कुमार, डॉ जीसी वर्मा, डॉ एपी मंडल, डॉ हरिनारायण प्रसाद, डॉ लखी प्रभा भराली, जिला प्रोग्राम को-ऑर्डिनेटर मो जावेद अंसारी, फाइनेंस ऑफिसर उमा शंकर मंडल, संजू कुमार आदि कई कर्मचारी मौजूद थे. वहीं शूगर जांच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 182 लोगों की जांच की गयी. इसमें 17 को डायबिटीज से पीडि़त पाये गये.
BREAKING NEWS
दिन में सफाई अभियान, शाम में ब्ल्यू लाइटिंग
विश्व मधुमेह दिवस पर दाग ने चलाया अभियान फोटो : प्रतीक वरीय संवाददाता, धनबादविश्व मधुमेह दिवस पर जिले में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये. धनबाद एक्शन ग्रुप (दाग) ने सुबह श्रमिक चौक से डीआरएम मोड़ तक स्वच्छता अभियान की शुरुआत की. इसमें सवा तीन सौ लोग शामिल हुए. अभियान को हरी झंडी दिखाकर डीएवी कोयलानगर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement