धनबाद: शुक्रवार की शाम अचानक एक महिला व युवती ने मिल कर एक बुजुर्ग की धुनाई कर दी, और उसके बाद धनबाद थाना के हवाले कर दिया. इस दौरान सड़क से लेकर थाना तक पूरा हुजूम उमड़ पड़ा. मामला चिरकुंडा थाना क्षेत्र का है.
कुमारधूबी निवासी स्व सकलदेव राम की पुत्री विद्या कुमारी व बबिता कुमारी ने बताया कि उनके पिता की मृत्यु वर्ष 2007 में हो गयी है. मृत्यु के पहले उन्होंने दो कट्ठा जमीन खरीदी थी. लेकिन उनके निधन के बाद वहीं के तारकेश्वर सिंह ने उसके पिता की जमीन को फर्जी तरीके से अपनी पत्नी के नाम कर दिया.
इसको लेकर विद्या कुमारी ने कोर्ट में केस किया. अभी मामला कोर्ट में चल रहा है. मामले के सिलसिले में तारकेश्वर सिंह की भेंट दोनों बहनों से कोर्टमोड़ में हो गयी तो दोनों ने मिल कर उसकी जम कर धुनाई कर दी और धनबाद थाना के हवाले कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.