14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायट गोविंदपुर में नामांकन की प्रथम सूची जारी

धनबाद. शिक्षण सत्र 2012-14 में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), गोविंदपुर में नामांकन के लिए पहली चयन सूची जारी की गयी है. यह सूची वरीयता के अनुसार मेधांक के आधार पर वरीयताक्रम में नामांकन की है.इनका हुआ चयनसामान्य (कुल 23): नफीसा खातून, बीबी जूही परवीन, अर्पणा कुमारी, शुगुफ्ता […]

धनबाद. शिक्षण सत्र 2012-14 में उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, हजारीबाग के अंतर्गत जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), गोविंदपुर में नामांकन के लिए पहली चयन सूची जारी की गयी है. यह सूची वरीयता के अनुसार मेधांक के आधार पर वरीयताक्रम में नामांकन की है.इनका हुआ चयनसामान्य (कुल 23): नफीसा खातून, बीबी जूही परवीन, अर्पणा कुमारी, शुगुफ्ता शाहीन, बुशरा नैयर, दीपा कुमारी, अनिता कुमारी, तलत परवीन, रेशमा खातून, रजनी कुमारी, विनीता कुमारी वर्मा, रिंकी कुमारी, रोमी कुमारी, गंुजन रानी, रजनी कुमारी, दीप्ति मेहता, लक्ष्मी कुमारी, नेहा सत्यार्थी, रेखा कुमारी, रेणु कुमारी, एलमेन होरो, शिबानी हांसदा, हेमानी बाला पिछड़ा वर्ग (1) : रुखसाना खातून, अंबिका कुमारीपिछड़ा वर्ग (2) (कुल चार) : गूंजा कुमारी, अंकिता भारती, नीतू राणा, आशा कुमारी, अनुसूचित जाति (कुल छह) : मुन्नी कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, प्रीति कुमारी, पूनम कुमारी, पूजा कुमारी, शांति धानअनुसूचित जनजाति(कुल 12) : कमला कुमारी, पूनम मुंडा, शशि पूनम खालखो, जाम्बी सुन्डी, जयंती कुमारी, एलबिना हेंब्रम, जस्मीन नेहा किंडो, सुषमा कुमारी, शशि सविता कुजूर, सिनानी कुमारी मुर्मू, जसिन्ता कोडाह, सुमति टुडू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें