धनबाद: टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित दी एंपायर फ्लैट्स ऑनर्स एसोसिएशन ने बिल्डर्स के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंक दिया है. इंनोवेटिव बिल्डर्स के एमडी सुबेक सिंह को लीगल नोटिस व डीसी, एसपी व राज्यपाल के सलाहकार से शिकायत की गयी है. एसो. का आरोप है कि फ्लैट्स लेने के पूर्व कम्युनिटी हॉल, जिम, पार्किग, छत आदि कई सुविधाएं देने की बात कही गयी, फ्लैट्स लेने के बाद इनकार किया जा रहा है. एक कम्युनिटी हॉल है उसे भी तोड़फोड़ कर फ्लैट्स बनाने के चक्कर में है.
अपार्टमेंट में 36 फ्लैट्स व चार डुप्लैक्स है. 2010 को बिल्डर्स से शिकायत की गयी. 18 अप्रैल व 19 मई 2011 को लिखित शिकायत की गयी. लेकिन बिल्डर्स ने कोई जवाब नहीं दिया. 15 मई 2011 को फ्लैट्स के लोग बिल्डर्स से मिलने गये. आरोप है कि बिल्डर्स ने कड़े शब्दों में कहा कि कम्युनिटी हॉल की तरफ देखना भी मत, नहीं तो आंख निकाल लूंगा. यही नहीं दी इंपायर अपार्टमेंट को सोसायटी के हैंड ओवर तक नहीं किया. यहां आये दिन असामाजिक तत्व आते रहते हैं.
पार्क में फाउंटेन लगाने की बात थी लेकिन आज तक नहीं लगा. फाउंटेन के लिए गहरा गड्ढा किया गया है. पार्क में बच्चे खेलते हैं. कभी भी यहां दुर्घटना घट सकती है. 23 मार्च 2013 को बिल्डर्स कुछ असामाजिक तत्वों के साथ आये और कम्युनिटी हॉल को तोड़ दिया. जिला प्रशासन के सभी वरीय पदाधिकारी से शिकायत की गयी.
डीसी ने तीन मई को मिलने का समय दिया है. प्रेस कांफ्रेंस में नवल अग्रवाल, दिनेश गुप्ता, मुरारी कटेसरिया, प्रभाष अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, बीके सिंह सहित काफी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं.